छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार
मतदान केंद्र को विवाह मण्डप की तरह सजाया गया

सीहोर । विदिशा लोकसभा के अंतर्गत भैरूंदा के ग्राम खरसानिया में आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। इस मतदान केंद्र को विवाह के मण्डप की तरह सजाया गया है। मतदान केंद्र पर पारंपरिक तरीके से गोबर से लीपकर, दीवर लेखन, दीवारों पर हाथों से चित्रकला करके , रंगोली एवं फूलों से सुसज्जित किया गया है। मतदान केंद्र पर पीने के लिए पानी एवं छांव के लिए पत्तों के मण्डप की व्यवस्था की गई है। ग्रामवासियों ने मण्डप के नीचे मतदान करने की शपथ भी ली।