Suresh Raina को 1xBet सट्टेबाजी मामले में ED ने आज बुलाया, होगी मनी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 1xBet नामक अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। रैना को आज दिल्ली स्थित ED मुख्यालय में मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। यह मामला 1xBet ऐप से जुड़ा है, जहां रैना ब्रांड एम्बेसडर के रूप में जुड़े थे। ED की जांच इस बात की पड़ताल कर रही है कि क्या रैना ने जान-बूझकर अवैध सट्टेबाजी को बढ़ावा दिया या नहीं।
1xBet जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स ने खुद को कौशल आधारित गेम्स के रूप में पेश किया, लेकिन जांच में यह सामने आया है कि ये प्लेटफॉर्म हेरफेर किए गए एल्गोरिदम से संचालित होते थे, जो भारतीय कानून के तहत जुआ गतिविधि मानी जाती है और अवैध है। ED की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 के शुरुआती तीन महीनों में अवैध सट्टेबाजी ऐप्स पर 1.6 अरब से अधिक विजिट्स दर्ज हुईं, जिससे ऑनलाइन सट्टेबाजी का बाजार लगभग 100 मिलियन डॉलर का अनुमानित हो गया है। इसके साथ ही इन प्लेटफॉर्म्स ने करोड़ों रुपये की कर चोरी भी की है।
जांच में यह भी पता चला है कि इन ऐप्स ने मनी लॉन्ड्रिंग के लिए क्रिप्टो वॉलेट, नकद निकासी और छोटे-छोटे UPI ट्रांसफर का इस्तेमाल किया। इसी कड़ी में मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, जयपुर, मदुरै और सूरत में तलाशी अभियान भी चलाए गए, जहां म्यूल अकाउंट्स में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा होने की जानकारी मिली।
Suresh Raina, जिन्होंने भारत के लिए 18 टेस्ट, 221 वनडे और 78 टी20 मैच खेले, दिसंबर 2024 में 1xBet के साथ ब्रांड एम्बेसडर के रूप में जुड़ गए थे। ED अब यह जांच रही है कि उनकी कंपनी के साथ संबंध कितना गहरा था और क्या उन्होंने किसी भी तरह से अवैध गतिविधियों को प्रोत्साहित किया। रैना की पूछताछ आज सुबह 11 बजे होगी।
इस मामले में केवल रैना ही नहीं, बल्कि कई अन्य क्रिकेटरों और बॉलीवुड हस्तियों को भी ED की जांच के दायरे में लाया गया है। हाल ही में अभिनेता राणा दग्गुबती को भी ED ने समन भेजा था। इसके अलावा तेलंगाना पुलिस ने 25 अन्य अभिनेताओं और टीवी एंकरों के खिलाफ ऑनलाइन सट्टेबाजी को बढ़ावा देने के आरोप में मामला दर्ज किया है। ये हस्तियां कहती हैं कि उनका प्रचार केवल उन राज्यों में था जहां कौशल आधारित गेम्स वैध हैं, लेकिन जांच एजेंसियां इस दावे की भी जांच कर रही हैं।
Suresh Raina ने IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्हें ‘मिस्टर आईपीएल’ के नाम से जाना जाता है। उन्होंने अगस्त 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। अब यह मामला उनके लिए एक नई चुनौती साबित हो रहा है।
ED की जांच जारी है और आने वाले समय में इस मामले में और समन जारी होने की संभावना है। इससे न केवल अवैध सट्टेबाजी के जाल को तोड़ने में मदद मिलेगी, बल्कि उन हस्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी जो इन गतिविधियों को बढ़ावा देती हैं।