देश विदेशफ़िल्मी जगत

‘Sirra’ के बाद, गुरु रंधावा ने एक और नए चेहरे के साथ मिलकर अपना लेटेस्ट गाना ‘Azul’ किया लॉन्च

‘Sirra’ के बाद, गुरु रंधावा ने एक और नए चेहरे के साथ मिलकर अपना लेटेस्ट गाना ‘Azul’ लॉन्च किया है। अंशिका पांडे के साथ, यह गाना पंजाबी पॉप और पुराने ज़माने के शानदार अंदाज़ का परफेक्ट मेल है।

गुरु रंधावा ने अपना यह नया डांस नंबर, ‘Azul’, लॉन्च करके एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह एक ग्लोबल म्यूजिक पावरहाउस हैं। यह गाना जोश भरे अंदाज़ और दमदार बीट्स से भरा है। गुरु ने इसमें अपने खास पंजाबी टच और ज़ोरदार आवाज़ से जान डाल दी है, जो उनके पुराने हिट गानों से बिल्कुल अलग है। इस गाने की सबसे खास बात यह है कि इसमें एक बिल्कुल नई और असली कॉलेज स्टूडेंट, अंशिका पांडे, को मौका दिया गया है।

इससे पहले भी, गुरु ने सोशल मीडिया पर नए टैलेंट को खोजा था और उन्हें ‘Sirra’ गाने में मौका दिया था, जो बाद में खूब वायरल हुआ था। इस बार भी, गुरु ने आगे बढ़ने की चाह रखने वाले नए लोगों को मौका देने का सिलसिला जारी रखा है। ‘Azul’ के लिए गुरु ने अंशिका को चुना, जिसने अपने डांस मूव्स से गाने में एक नई एनर्जी भर दी है।

गुरु ने अंशिका को तब देखा जब उसने उनके हिट गानों ‘Qatal’ और ‘Sirra’ पर डांस कर अपनी वीडियो पोस्ट की थी। गुरु ने उसकी पोस्ट पर कमेंट करके उसके साथ काम करने की इच्छा जताई थी। अंशिका के डांस के स्वाभाविक अंदाज़ ने गुरु का ध्यान खींचा और जल्द ही दोनों ने साथ में काम करने का फैसला कर लिया। यश द्वारा कोरियोग्राफ किए गए इस गाने के कैची डांस स्टेप में अंशिका ने अपनी कला से और भी जान डाल दी।

आजकल, जब टैलेंटेड लोगों को अपनी कला दिखाने के लिए सही मंच मिलना मुश्किल होता है, ऐसे में गुरु ने ‘Azul’ के लिए अंशिका को मौका दिया। गुरु और अंशिका का यह टीम-अप साबित करता है कि अगर सही मौका मिले, तो नए चेहरे भी अपनी कला से कुछ नया कर सकते हैं।

इस गाने का आसान और कैची डांस स्टेप दिखाता है कि गुरु ऐसे गाने बनाने में माहिर हैं जिनके बोल तो शानदार होते ही हैं, साथ ही उनके डांस स्टेप्स भी लोगों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं। जब गुरु ने ‘Qatal’ और ‘Sirra’ दिए थे, तो इन गानों ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई थी। पूरे देश में लोग उनके डांस स्टेप्स को कॉपी करके रील्स और डांस वीडियो बना रहे थे। अब ‘Azul’ में भी जब इतनी एनर्जी है, तो दर्शक इसकी वाइब को ज़रूर पकड़ेंगे और इसके recreations से सोशल मीडिया पर धूम मचा देंगे।

गुरु रंधावा अपने नए गानों से लगातार म्यूजिक चार्ट्स पर छाए हुए हैं, जिनमें ‘Son of Sardaar 2’ का ‘The Po Po Song’ और उनके इंडिपेंडेंट एल्बम ‘Without Prejudice’ से ‘Qatal’, ‘Sirra’ और ‘Kithe Vasde Ne’ जैसे गाने शामिल हैं। इससे एक बार फिर उनकी एक म्यूजिकल पायनियर (संगीत के मामले में सबसे आगे रहने वाले) के तौर पर अपनी जगह पक्की हो गई है। जिस तरह से गुरु अपने गानों में बिना किसी कोशिश के एनर्जी लाते हैं और हर गाना एक अलग अंदाज में होता है, इसमें कोई हैरानी नहीं कि उनके गाने दर्शकों के दिल को छू जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button