देश विदेशफ़िल्मी जगत

Sidharth Malhotra के साथ छुट्टी पर निकली Kiara Advani

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं. वहीं, अब वो अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ छुट्टी पर निकल गई हैं. हाल ही में कियारा आडवाणी ने एक पोस्ट शेयर कर वेकेशन की झलक दिखाई है.

बता दें कि फोटोज में कियारा आडवाणी का प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है. फोटो में एक्ट्रेस मील एंजॉय करती नो मेकअप लुक और व्हाइट स्वेटर में दिख रही हैं. इसके साथ ही कियारा आडवाणी पूल किनारे बाथरोब पहने भी फोटो शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने हाई बन बनाया हुआ था. एक फोटो में एक्ट्रेस अपने पति के साथ भी नजर आ रही हैं.

फोटो में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने ट्वीनिंग किया है. एक तरफ ब्राउन जैकेट और ब्राउन चश्मा में कियारा कमाल लग रही थीं. तो वहीं सिद्धार्थ ने मैचिंग आउटफिट पहने नजर आए हैं. इन फोटो में फूल, फ्रूट्स, पिज्जा और नेचर की झलक फैंस के साथ शेयर की हैं.

बता दें कि साल 2020 से सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. साल 2023 में दोनों ने राजस्थान के जैसलमेर में शादी कर ली थी. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. कियारा और सिद्धार्थ ने न्यू ट्रेंड सेट कर दिया था. इसी साल फरवरी में उन्होंने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button