देश विदेशरोजगार समाचार

SBI ग्राहकों को तगड़ा झटका, बैंक ने कर दी बड़ी घोषणा, आपकी जेब पर पड़ेगा असर!

दोस्तों, एसबीआई (SBI) भारत का सबसे बड़ा बैंक माना जाता है जिसके चलते आज लाखों लोग इस बैंक के साथ जुड़े हुए हैं और समय-समय पर एसबीआई की सर्विस का इस्तेमाल भी करते हैं। अगर आप भी एसबीआई के ग्राहक हैं और लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं या फिर आपने पहले से कोई लोन ले रखा है तो आप लोगों के लिए बहुत ही बड़ी खबर एसबीआई की तरफ से निकल कर आ रही है।

स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (SBI) ने एमसीएलआर (MCLR) और बेस रेट में बढ़ोतरी कर दी है।कहने का मतलब है कि एसबीआई ने अपनी ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है।एसबीआई के इस फैसले के बाद पहले की तुलना में लोन लेने वाले ग्राहकों को अधिक इंटरेस्ट रेट का भुगतान करना होगा। यह नियम 15 दिसंबर 2023 से लागू होगा।

जब आप एसबीआई के ऑफिसियल वेबसाइट पर विकसित करेंगे तो आपको वहां पर भी अपडेट के अंदर यह चीज देखने को मिल जाएगी की SBI ने एमसीएलआर (MCLR) में बढ़ोतरी कर दी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SBI ने बेस रेट में भी बढ़ोतरी की है। जहा 10.10% का बेस रेट लगता था वहीं अब 10.25% कर दिया गया है।इसके अलावा एसबीआई ने दिसंबर 2023 के लिए एमसीएलआर (MCLR) दरे 8% से बढ़ाकर 8.85% कर दी हैं। एक महीने और तीन महीने के ल‍िए एमसीएलआर दर को 8.15% से इनक्रीज करके 8.20% किया गया है।
वही 1 साल के एमसीएलआर को SBI की तरफ से 8.55% से 10 बीपीएस (BPS) बढ़ाकर 8.65% कर दिया गया है। एसबीआई की तरफ से यह नई ब्याज दरें 15 दिसंबर 2023 से लागू हो जाएंगी। इसी बीच एसबीआई ने होम लोन लेने वाले लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी दी है क्योंकि एसबीआई ने होम लोन की ब्याज दर में 65 बेसिस प्वाइंट की कमी के साथ स्पेशल फेस्टिव सीजन ऑफर पेश किया है।

SBI Bank: अगर आप लोग होम लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको दिसंबर महीने में ही प्लान करना होगा क्योंकि एसबीआई ने ऑफर केवल 31 दिसंबर 2023 तक ही रखा है। 1 जनवरी के बाद आपको होम लोन पर अधिक इंटरेस्ट रेट देना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button