देश विदेशविविध समाचार

संतान सुख में आ रही रुकावट? घर की इस खास दिशा को हल्का और शांत बनाएं, जानिए घर की इसका असली प्रभाव

हर इंसान अपने घर में सुकून, प्यार और तरक्की चाहता है. हम सभी अपने परिवार के साथ मिलकर ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं जहां हर दिन नए उजाले के साथ शुरुआत हो और हर रात सुकून के साथ खत्म हो. मगर कई बार ऐसा होता है कि बिना किसी कारण के घर में तनाव बना रहता है, काम बनते-बनते रुक जाते हैं या फिर लंबे समय से संतान सुख नहीं मिल पा रहा होता है. ऐसे ही हालात में कई बार हम बाहरी कारणों को जिम्मेदार मानते हैं, लेकिन असल वजह हमारे घर के अंदर ही छिपी होती है दिशाओं का संतुलन. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं

घर की हर दिशा का अपना एक अलग असर होता है. इनमें से एक बहुत खास दिशा होती है ईशान कोण, यानी उत्तर-पूर्व और पूर्व के बीच की दिशा. इसे अंग्रेज़ी में East-North-East कहा जाता है. इस दिशा को अक्सर लोग नज़रअंदाज़ कर देते हैं, जबकि यही वो कोना होता है जहां से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है.

जब ये दिशा साफ, हल्की और शांत होती है, तो घर में सुख-शांति बनी रहती है. खासतौर से जो लोग मां-बाप बनने की कोशिश में हैं या संतान सुख चाहते हैं, उनके लिए ये दिशा बहुत अहम मानी जाती है.

स्टोर रूम या भारी सामान
लेकिन जब इस जगह पर टॉयलेट, स्टोर रूम या भारी सामान रखा होता है, या फिर इस दिशा में लाल, पीला या ग्रे रंग का ज्यादा इस्तेमाल हो जाता है, तो इसका असर सीधा घर की खुशहाली पर पड़ता है. कई बार महिलाओं को बार-बार गर्भधारण में दिक्कत आती है, या संतान से जुड़ी समस्याएं बनी रहती हैं, जिसकी असली वजह यही ऊर्जा अवरोध हो सकता है.

दिशा को हल्का और साफ रखें
इसलिए सबसे पहले इस दिशा को हल्का और साफ रखें. यहां सफेद, हल्के नीले या क्रीम रंग का इस्तेमाल फायदेमंद होता है. अगर यहां किचन या बाथरूम बना हुआ है और उसे हटाना संभव नहीं है, तो वास्तु उपायों से संतुलन बनाने की कोशिश करें.

पुराना तनाव खत्म
आप देखेंगे कि जब ये दिशा सही हो जाती है, तो घर में बिना किसी बड़े बदलाव के ही माहौल बदलने लगता है. घर में बच्चों की हंसी गूंजने लगती है, पुराना तनाव खत्म होता है और एक नई ऊर्जा महसूस होती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button