PM मोदी SCO बैठक में होंगे शामिल, खबर सुनते ही चीन हुआ गदगद, भारत को लेकर दिया बड़ा बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावित चीन यात्रा को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर हलचल तेज हो गई है। खबरें आ रही हैं कि पीएम मोदी इस महीने के अंत में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन जा सकते हैं। अगर यह यात्रा होती है तो यह पिछले सात वर्षों में पीएम मोदी का पहला चीन दौरा होगा। हालांकि अभी तक भारत या चीन की ओर से इस यात्रा की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
चीन ने पीएम मोदी की संभावित यात्रा को बेहद सकारात्मक दृष्टिकोण से देखा है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने शुक्रवार को कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी का SCO तियानजिन शिखर सम्मेलन में स्वागत करते हैं। उन्होंने इस यात्रा को भारत-चीन संबंधों को सुधारने और आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। चीन को उम्मीद है कि यह दौरा दोनों देशों के रिश्तों में नई ऊर्जा भर सकता है।
SCO को लेकर चीन की उम्मीदें
इस बार का तियानजिन शिखर सम्मेलन SCO के इतिहास का सबसे बड़ा आयोजन होने वाला है। चीन ने बताया है कि इस सम्मेलन में 20 से अधिक देशों के नेता भाग लेंगे। इनमें सभी सदस्य देशों के प्रमुखों के अलावा 10 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की भी शिरकत की संभावना जताई गई है।
चीन का मानना है कि सभी सदस्य देशों के संयुक्त प्रयासों से यह सम्मेलन एकता, मैत्री और सहयोग का प्रतीक बनेगा। प्रवक्ता गुओ ने कहा कि यह सम्मेलन संगठन को एक नई दिशा देगा, जहाँ अधिक समन्वय, गतिशीलता और उत्पादकता के साथ उच्च गुणवत्ता वाला विकास संभव हो सकेगा।
भारत पर है अमेरिका की नजर
अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ से जुड़े मुद्दों के बीच पीएम मोदी की संभावित चीन यात्रा पर विश्लेषकों की नजरें टिकी हुई हैं। यह देखा जा रहा है कि क्या यह यात्रा भारत-चीन संबंधों को एक नई शुरुआत दे पाएगी, खासकर सीमा विवाद और व्यापारिक मतभेदों की पृष्ठभूमि में।