अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर होगा महिलाओं का महासम्मान, बेटियां संभालेंगी सुरक्षा की कमान

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आ रहे हैं। इस दौरान पीएम देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को पीएम संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से करीब 2 लाख महिलाओं शामिल होंगी।
पीएम मोदी भोपाल में रोड शो भी करेंगे। उनका रोड शो मुख्य मंच से लेकर जंबूरी मैदान में पंडाल के अंत तक यू-आकार की सड़क पर होगा। इस मौके पर पीएम मोदी अहिल्याबाई को समर्पित एक डाक टिकट भी जारी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से आज सुबह 9:30 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे। वे सुबह 10:55 बजे भोपाल स्टेट हैंगर पहुंचेंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर द्वारा जंबूरी मैदान के लिए उड़ान भरेंगे। 11:20 बजे जंबूरी मैदान पहुंचेंगे और महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। दोपहर 12:30 बजे तक महासम्मेलन को संबोधित करेंगे।
इसके बाद पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल से दोपहर 12:35 बजे जंबूरी मैदान हेलीपैड पहुंचेंगे और 12.40 बजे जंबूरी मैदान हेलीपैड से स्टेट हैंगर के लिए उड़ान भरेंगे। इसके बाद पीएम मोदी दोपहर 1:05 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री के भोपाल दौरे की खास बात यह है कि सुरक्षा की कमान महिला सुरक्षाकर्मी संभालेंगी। मैदान में पुलिस तैनात रहेगी, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था का अधिकांश जिम्मा महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में रहेगा। नारी शक्ति का यह प्रदर्शन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम के तहत होगा, जो लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती को और खास बनाएगा।
पहली बार पीएम के कार्यक्रम में 50% से ज्यादा महिला अधिकारी तैनात होंगी। कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, कार गेट से लेकर हर सेक्शन की कमान महिला अधिकारी संभालेंगी। कार्यक्रम की कमान 6 से ज्यादा महिला आईपीएस अफसरों के हाथों में होगी। सुरक्षा की कमान स्पेशल डीजी सोनाली मिश्रा संभालेंगी। करीब 3 दर्जन एएसपी, डीएसपी स्तर के अफसर मौजूद रहेंगे।
पीएम मोदी आज अपने भोपाल दौरे के दौरान मध्य प्रदेश को कई सौगात भी देंगे। पीएम इंदौर मेट्रो को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। छह किलोमीटर लंबा यह रूट इंदौर के लोगों को स्मार्ट ट्रांसपोर्ट की सौगात देगा। इंदौर की इस पीली मेट्रो लाइन पर पांच स्टेशन होंगे।
इसके साथ ही पीएम मोदी सतना और दतिया के नए एयरपोर्ट का भी उद्घाटन करेंगे। 60 करोड़ की लागत से बना दतिया एयरपोर्ट इस धार्मिक नगरी की दूसरे शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ाएगा। वहीं, 37 करोड़ की लागत से बना सतना एयरपोर्ट यहां पर्यटन बढ़ाने में कारगर साबित होगा। ये दोनों प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी के लिहाज से मील का पत्थर साबित होंगे।
पीएम मोदी 483 करोड़ की लागत से बनने वाले 1271 नए अटल ग्राम सेवा सदन, पंचायत भवन के लिए पहली किस्त जारी करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के तहत क्षिप्रा नदी पर 30 किलोमीटर लंबे घाट के निर्माण के लिए भूमि पूजन भी करेंगे।