क्राइमछत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

वीआईपी रोड पर चल रहा था ऑनलाइन सट्टा, 4 सटोरिये गिरफ्तार

रायपुर । आईपीएल का सीजन शुरू होते ही सटोरिये सक्रिय हो जाते हैं। और इनको पकड़ने के लिए पुलिस भी एक्टिव हो जाती है। इसके बाद मुखबिरों की सहायता से सट्टेबाजों की धरपकड़ शुरू हो जाती है। तेलीबांधा थाना के टीआई विनय सिंह बघेल के नेतृत्व में पुलिस की टीम और एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट ने मुखबिर की सूचना पर राजधानी के पॉश इलाके वीआईपी रोड में 4 सटोरियों को पकड़ा। इनमे से एक महाराष्ट्र और दूसरा मध्यप्रदेश का निवासी है। बाकी दो रायपुर के हैं। आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, ,मोबाइल फोन और करोड़ो रुपए के सट्टा का हिसाब जब्त किया गया है।

दरअसल 4 अप्रैल को एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत वीआईपी रोड स्थित गोल्डन स्काई ग्राउण्ड एम्पेरिया के पास गली में कुछ व्यक्ति सेटअप तैयार कर आई.पी.एल क्रिकेट मैच में सट्टा का संचालन कर रहे है। सूचना पर एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम सौरभ प्रेमचंदानी, निखिल धामेजा, मनीष दौलतानी एवं आयुष्मान आहूजा होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें लैपटॉप एवं मोबाईल फोन को चेक करने पर उनके द्वारा लैपटॉप एवं मोबाईल फोन में आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान सेटअप तैयार कर सट्टा संचालित करना पाया गया।

जिस पर उक्त चारों सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 नग लैपटॉप, 14 नग मोबाईल फोन एवं करोड़ों रूपये के सट्टा का हिसाब जुमला कीमती लगभग 3,50,000/- रूपये जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 267/24 धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 06 एवं 07 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर सटोरियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी
सौरभ प्रेमचंदानी पिता धनराज प्रेमचंदानी उम्र 30 साल निवासी व्ही.आई.पी रोड थाना तेलीबांधा रायपुर।
निखिल धामेजा पिता तीरथ प्रसाद धामेजा उम्र 29 साल निवासी महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड नं. सिंधी कॉलोनी थाना कोतवाली जिला सिवनी म.प्र.।
मनीष दौलतानी पिता अनिल दौलतानी उम्र 32 साल निवासी फ्लैट नं. 10/21 आकार बिल्डर बैराजी टाउन थाना सदर जिला नागपुर महाराष्ट्र।
आयुष्मान आहूजा पिता सुनील आहूजा उम्र 34 साल निवासी राहुल सदन के बाजू शांतिनगर थाना सिविल लाईन रायपुर।

कार्रवाई में में निरीक्षक विनय सिंह बघेल थाना प्रभारी तेलीबांधा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी परेश पाण्डेय, सउनि. प्रेमराज बारिक, प्र.आर. अभिषेक सिंह, मोह. सुल्तान, महेंद्र राजपूत, आर. विजय पटेल, राकेश पाण्डेय, संतोष सिन्हा, टीकम साहू, अभिषेक सिंह ठाकुर तथा थाना तेलीबांधा से सउनि. फत्तू लाल ठाकुर, प्र.आर. तरूण यादव, आर. जानकी शरण चंद्रवंशी एवं सुमित राणा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button