Mithun Chakraborty के साथ रोमांस कर चुकी है टीवी की Anupama

टीवी शो ‘अनुपमा’ ने रुपाली गांगुली को इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बना दिया है। इस सीरियल में रूपाली गांगुली ‘अनुपमा’ का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग से घर-घर में मशहूर हैं। वैसे तो रूपाली गांगुली सालों से टीवी की दुनिया में सक्रिय हैं। लेकिन उन्हें सफलता ‘अनुपमा’ से मिली। इस शो ने उनके करियर को अविस्मरणीय पहचान दी है। आज इस शो की बदौलत रुपाली कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रूपाली गांगुली ने अपने करियर की शुरुआत एक फिल्म अभिनेत्री के रूप में की थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने कई एक्टर्स के साथ रोमांस किया था, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती भी शामिल हैं।
रूपाली गांगुली को पहली बार बाल कलाकार के रूप में ‘साहेब’ और ‘मेरा यार मेरा दुश्मन’ में देखा गया था। इन फिल्मों में काम करने के बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं। रूपाली गांगुली ने करीब 27 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘अंगारा’ में भी काम किया था। इस फिल्म में रूपाली गांगुली के साथ दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती नजर आए थे, जिनके साथ रूपाली की कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिली थी. इस फिल्म में रूपाली गांगुली और मिथुन चक्रवर्ती दोनों मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में दोनों ने कई रोमांटिक सीन भी दिए, जो दर्शकों के बीच काफी चर्चा में रहे. हालांकि रूपाली गांगुली की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और फ्लॉप हो गई।
इसके अलावा रूपाली ने अपने करियर में ‘बलिदान’, ‘दो आंखें बहार हाथ’, ‘अंगारा’, ‘दशावतार’ और ‘संतरागी पैराशूट’ में काम किया है। इन फिल्मों में काम करने के बाद रूपाली गांगुली ने टीवी इंडस्ट्री की ओर रुख किया। रूपाली गांगुली ने सबसे पहले ‘सुकन्या’ में काम किया था। इस शो में काम करने के बाद एक्ट्रेस ‘संजीवनी’ में नजर आईं। इस शो में काम करने के लिए उन्हें इंडियन टेली अवॉर्ड्स में बेस्ट नेगेटिव रोल के लिए नॉमिनेशन भी मिला था. इसके बाद रूपाली गांगुली ‘भाभी’, ‘कहानी घर घर की’, ‘बिग बॉस 1’ और ‘अदालत’ जैसे कई शोज में नजर आईं। हालांकि, इसके बाद भी रूपाली गांगुली को एक बेहतरीन शो की जरूरत थी, जो उन्हें अनुपमा के जरिए मिल गया।
इस शो में काम करके वह घर-घर में मशहूर हो गईं। इस शो से एक्ट्रेस को वो पहचान मिली जिसका उन्हें इंतजार था। इस शो के बाद ही रूपाली गांगुली का नाम टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शामिल हो गया। यह शो साल 2020 से लगातार टीआरपी में नंबर वन बना हुआ है। इस शो के लिए रूपाली गांगुली को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिल चुका है।