अन्य

लीनेस क्लब सेवांजली ने शर्बत वितरण और मतदान जागरूकता कर मनाया चार्टर डे…

रायगढ़ शहर और पूरा अंचल तेज गर्मी के चपेटे मे है । इस गर्मी में विभिन्न सड़कों पर राहगीर रास्ते में प्यास से व्याकुल दिखते हैं और परेशान होते हैं । राहगीरों को इस परेशानी से कुछ राहत मिले, इस उदेश्य से सेवांजली क्लब के सभी सदस्यों ने बोईरदादार स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में स्टॉल लगाकर घर से बनाकर लाए स्वादिष्ट आम पना, रसना शर्बत एवं नीबू पानी का वितरण किया गया। जिसमें रोड पर निकलने वाले राहगीरों और वाहनों को रोककर सभी को शर्बत वितरण किया गया l साथ ही सभी लोगों को मतदान दिवस 07 जून को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया गया । मंदिर में भजन करने आयी महिलाओं को भी सेवांजली सदस्यों ने शर्बत वितरण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। ऑल इंडिया लीनेस एरिया एडवाइजर सुमिता पांडेय और सेवांजली अध्यक्ष रजनी मिश्रा ने दुर्गा मंदिर की आयोजक समिति का इस कार्यक्रम में उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया । चार्टर डे के उपलक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चार्टर अध्यक्ष ली सुमिता पांडेय, अध्यक्ष ली रजनी मिश्रा, सचिव ली बबली कुलवेदी, संरक्षक ली मंजरी गुरु, कोषाध्यक्ष ली रूपांजली देशमुख , चेयर पर्सन ली तनु शर्मा, ली ममता चौहान के साथ ली प्रिया पांडेय, ली कावेरी शुक्ला, ली प्रतिभा सिंह, ली सुधा मिश्रा, ली रीता श्रीवास्तव, ली चंचला सिंह, ली सरोजिनी कुर्रे, ली सुनीता यादव आदि लीनेस सखियों का सक्रीय सहयोग और सहभागिता रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button