एक्सक्लुसिव न्यूज़जिलाब्रेकिंग न्यूज़

जेएसपीएल के शताधिक ठेका कामगारों ने मजदूरी भुगतान को लेकर कलेक्टर से की कंपनी की शिकायत..

अक्टूबर माह के वेतन न मिलने से परेशान हैं ऑपरेटर..

जिन्दल की ठेका कंपनी यू के इंडस्ट्रीज के ऊपर लगाया गम्भीर आरोप..

23 हजार रुपये वेतन के बदले मात्र 5000/- अकाउंट में जानकारी के बगैर डालने का लगाया आरोप..

रायगढ़।विगत कई दिनों से मजदूरी भुगतान अप्राप्त होने की शिकायत करते शताधिक ऑपरेटरों ने आज कलेक्टर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर के नाम अपना हस्ताक्षरित शिकायत पत्र सौंपा है।अपनी शिकायत में जिंदल की ठेका कंपनी यू के इंडस्ट्रीज के विरुद्ध माह अक्टूबर के वेतन न दिए जाने और कम मजदूरी दिये जाने की बात कही है।ज्ञातव्य है कि जिंदल स्टील एवं पॉवर लिमिटेड में विभिन्न कार्यों के लिए अन्य कंपनियों से ठेके पर कार्य करवाया जाता है जिसके चलते वेतन,मजदूरी एवं अन्य मजदूरों को अधिनियम के तहत दी जाने वाली अन्य सुविधाओं की जिम्मेदारी से जिंदल प्रबंधन पल्ला झाड़ अलग खड़े रहता है एवं कई बार पानी सर से ऊपर गुजरने पर ही जागता है।इस बार भी इसी तर्ज पर मजदूरों/ऑपरेटरों के पूर्व की शिकायत धरना को नजरअंदाज किया गया जिसकी वजह से मजबूर होकर इन ऑपरेटरों को जिला कार्यालय आकर जिलाधीश के नाम शिकायत प्रस्तुत करनी पड़ी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button