राजस्थान विधानसभा चुनाव : कई जगहों पर EVM खराब, मतदाता हो रहे परेशान

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर वोटर्स की लाइन लगी हुई है. प्रदेश में 200 में से 199 सीटों पर मतदान होना है, जहां 5.25 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल कर सकेंगे.
वहीं इस बीच खबर आ रही है कि डीडवाना-कोटा-भरतपुर-जैसलमेर में EVM खराब हो गया है. जैसलमेर में लाठी के चाचा गांव में मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन में खराबी आ गई है. ईवीएम की खराबी के कारण अभी तक मतदान शुरू नहीं हो पाया है. मतदाता लाइन में खड़े होकर इंतजार कर रहे हैं. वहीं मतदान कर्मी ईवीएम मशीन को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं भरतपुर के बूथ नंबर 17 की मशीन खराब होने की सूचना मिल रही है. अभी तक ईवीएम मशीन चालू नहीं हो पाई है. अधिकारियों को इसकी सूचना पहुंचने के बाद मशीन को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा डीडवाना और कोटा में भी EVM खराब होने की सूचना मिली रही है, जिसके चलते कतार में लगे मतदाता परेशान हो रहे हैं.