फ़िल्मी जगत

Indias Got Latent विवाद के बाद मुश्किल में फंस सकते हैं Kapil Sharma

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया  इन दिनों अपने बयान के कारण विवादों में घिरे हुए हैं. स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना  का शो अब सार्वजनिक जांच के दायरे में आ गया है और इसकी लगातार आलोचना की जा रही है. वहीं, अब कॉमेडियन कपिल शर्मा  भी अपने चुटकुलों को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में कपिल शर्मा अपने माता-पिता के साथ कबड्डी खेलने को लेकर मजेदार डबल मीनिंग जोक करते नजर आ रहे हैं. इस मजाक के बाद लोगों ने उनकी आलोचना की है और कपिल शर्मा भी इस विवाद में फंसते नजर आ रहे है

दरअसल, कुछ लोगों ने हास्य और हाजिरजवाबी के लिए मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो की शुरुआत पर भी आपत्ति जताई थी. हालांकि, इस आपत्ति के बाद कपिल शर्मा ने अपने शो के कंटेंट में सुधार किया और अश्लीलता को कम किया. लेकिन इसके बाद भी कपिल का ह्यूमर कभी-कभी डार्क नजर आता था. जिसमें कपिल ने ‘सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग’ को प्रमोट करने आए फिल्मी सितारों की मेजबानी कर रहे हैं. करीब एक साल पहले शुरू हुए इस शो में कपिल शर्मा ने माता-पिता के बीच शारीरिक संबंधों पर एक मजाक किया था, जिसका दोहरा मतलब था. अब यह वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और कॉमेडी की इस संस्कृति के लिए कपिल शर्मा को भी समान रूप से जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button