Indian Police Force में पति का एक्शन देख ख़ुशी से फूली नही समाईं Kiara Adavani

हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने कॉप यूनिवर्स के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचा दी है। अब रोहित के कॉप यूनिवर्स का धमाका ओटीटी पर भी देखने को मिलेगा। सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर को देखने के बाद एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की एक्साइटमेंट की कोई सीमा नहीं है. इसके साथ ही कियारा ने सोशल मीडिया पर अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए दिल की बात भी लिखी है।
शुक्रवार यानी आज सिद्धार्थ मल्होत्रा की पहली वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फैंस इस सीरीज के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इंडियन पुलिस फोर्स के इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. साथ ही सिद्धार्थ की लेडी लव कियारा आडवाणी भी इंडियन पुलिस फोर्स के इस ट्रेलर से काफी इंप्रेस हो गई हैं। एक्ट्रेस ने इस वेब सीरीज का ट्रेलर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में शेयर किया है।
साथ ही पति सिद्धार्थ के लिए ‘दिल्ली का लौंडा’ भी लिखा है। दरअसल कियारा ने ऐसा इसलिए लिखा है क्योंकि सिद्धार्थ मल्होत्रा भारतीय पुलिस बल में दिल्ली पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा इसके ट्रेलर में एक्टर का एक डायलॉग भी है, जिसमें वह खुद को दिल्ली का लड़का बताते नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर इंडियन पुलिस फोर्स का ये ट्रेलर धमाकेदार एक्शन से भरपूर है।
सोशल मीडिया पर इंडियन पुलिस फोर्स का ट्रेलर
रोहित शेट्टी की पहली वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स का ट्रेलर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। 8 घंटे के अंदर इस सीरीज के ट्रेलर को यूट्यूब पर 15 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इससे आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इंडियन पुलिस फोर्स के ट्रेलर को फैन्स से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. आपको बता दें कि 19 जनवरी को इंडियन पुलिस फोर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी।