फ़िल्मी जगत

IAS बनकर देश की सेवा करना चाहती थी बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम

मुंबई । बॉलीवुड में स्टार बनने का सपना लेकर हर रोज जाने कितने ही युवा अपना घर, परिवार और नौकरी छोड़कर मायानगरी मुंबई पहुंचते हैं। इनमें से कुछ सफलता की सीढ़ी चढ़ते हैं तो कुछ सालों स्ट्रगल करते रह जाते हैं। आज हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम की, जो कभी आईएएस अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहती थीं, लेकिन आज वह बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में से एक बन चुकी हैं। आज यामी गौतम का जन्मदिन है, इस मौके पर हम आपको इनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।

यामी गौतम का जन्म 28 नवंबर 1988 को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुआ था, लेकिन उनकी परवरिश चंडीगढ़ में हुई। यामी आज इंडस्ट्री की जानी-माना अभिनेत्री हैं, लेकिन वह कभी आईएएस अफसर बनने का था। एक्ट्रेस ने लॉ में ग्रेजुएशन किया, लेकिन फिर पिता के कहने पर एक्टिंग की ओर कदम बढ़ाए।
एक एड ने बदल दी किस्मत

यामी गौतम ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और फिर कुछ टीवी शोज भी किए। यामी का पहला टीवी शो ‘चांद के पार चलो’ था। लेकिन, इसने उन्हें ज्यादा पहचान नहीं दिलाई। टीवी में काम करते हुए उनके हाथ एक फेयरनेस क्रीम का एड लगा, जिसने देखते ही देखते उन्हें स्टार बना दिया। टीवी सीरियल्स में काम करने और एड से हर तरफ छाने के बाद यामी गौतम को फिल्मों में काम करने का मौका मिला।
विक्की डोनर से किया डेब्यू

यामी गौतम ने ‘विक्की डोनर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना लीड रोल में थे। फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली और देखते ही देखते यामी के भी चर्चे शुरू हो गए। इसके बाद यामी ने सनम रे, बदलापुर, टोटल स्यापा, लॉस्ट, हीरो, एक्शन जैक्सन, जुनूनियत, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, बाला, दसवीं, ए थर्सडे और ओएमजी 2 जैसी फिल्मों में नजर आईं।
जब परेशान हो गई थीं यामी

रणवीर अल्लाहबादिया संग बातचीत में यामी ने एक किस्सा शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था- ‘ये शहर आपका टेस्ट लेता है। कभी-कभी आपको तोड़ देता है। मेरी जिंदगी में भी एक ऐसा दौर था जब मेरे मन में सब कुछ छोड़कर हिमाचल प्रदेश जाने का ख्याल आया था। मेरे मन में ख्याल आया कि हिमाचल प्रदेश जाकर मुझे खेती शुरू कर देनी चाहिए।’ यामी ने इस दौरान बताया था कि विक्की डोनर की सक्सेस के बाद वह 2018-2019 में अपने करियर के लो फेज में थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button