
रैली,आमसभा,रोड शो ने बिगाड़ी त्योहारी बाजार की दशा…
रोड शो और रैली की वजह से यातायात हुआ प्रभावित..
आचार संहिता के दौरान नगद लेनदेन पहले से ही हुआ है प्रभावित..
कानफाड़ू चुनावी गाने और संदेश को मिली है छूट जबकि नवरात्रि में दुर्गा विसर्जन एवं गरबा महोत्सव के दौरान संगीत बजाने पर हुई थी कठोर कार्रवाई..
चुनावी शोर में स्वास्थ्य, शिक्षा,सफाई एवं अन्य मुद्दे पहुँचे हाशिये पर..
राजस्व न्यायालय सुनसान जबकि पिछले कई महीनों से किसी न किसी कार्यक्रम की वजह से जनरल पेशी बढ़ाने का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा था…
चुनावी हलचल हो या कोई भी राजनीतिक गतिविधि कभी प्रोटोकॉल तो कभी सुरक्षा की दृष्टि से एवं लॉ एंड ऑर्डर का पालन करवाने आम आदमी को ही बलि का बकरा बनाया है..