संकुल स्तरीय गणित मेला व वार्षिक उत्सव का आयोजन हुआ संपन्न*

अंतागढ़ :- अंतागढ़ ब्लाक के ग्राम भैसासुर में संकुल स्तरीय गणित मेला व वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र में पूजा अर्चना पश्चात पूर्व में संकुल समन्वयक रहे *स्वर्गीय बृजलाल उसेंडी को श्रद्धाजंलि अर्पित किया गया।*
कार्यक्रम में संकुल अंतर्गत आने समस्त स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत दी गई जिसे उपस्थित बच्चों के साथ-साथ दर्शक भी झूमने लगे।
यह आयोजन विकास खण्ड अंतागढ़ के संकुल भैंसासुर -1 में रखा गया था जिसमें संकुल के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालयों के बच्चों द्वारा गणितिय अवधारणाओ को मूर्त रुप देते हुए गुपचुप, भेल पुरी, मुंगौड़ी पावभाजी. इडली सांभर, आलु गुंडा, चाट व अन्य खाद्य सामाग्री के अलावा हरी सब्जीयों का कुपन द्वारा क्रय किया गया जिसमें ग्रामीणों व छात्र छात्राओं द्वारा स्वादिष्ट व्यंजनों का लुप्त उठाया गया। *कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में जिला पंचायत सदस्य दिलीप बघेल* द्वारा अपने उद्बोधन में आयोजित कार्यक्रम को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार का आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास मे मददगार साबित होता है उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में ऐसे आयोजनों के साथ ही खेलक्रीड़ा प्रतियोगिता रखने हेतु विचार प्रकट किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी के रूप में उपस्थित BEO संजय ठाकुर ABEO प्रवीण चतुर्वेदी व BRC के. के. नाग द्वारा ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा गणितीय संक्रियाओं को समझाने के प्रयास की सराहना की गई ।
विशेष रूप से उपस्थित कार्यक्रम के अध्यक्ष चैनूराम नरेटी सरपंच द्वारा किया गया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथी कुबेर चुरपाल, राधिका धनेनिया, रमेश रौतिया, कैलाश पोटाई लोकेन्द्र बधेल, प्रफुल्ल बघेल संकूल प्रचार्य रमेश मंडावी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मोनू कौशल द्वारा किया गया व आभार प्रदर्शन CAC राकेश जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं स्टाफ का विशेष योगदान रहा।