CSK में एमएस धोनी को लेकर उठने लगे सवाल, मोहम्मद कैफ ने कह दी चुभने वाली बात

नई दिल्ली. आईपीएल में क्या यह महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी सीजन होने वाला है? सोशल मीडिया पर यह सवाल खूब उठ रहा है। खासतौर पर केकेआर के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद। असल में यह चेन्नई सुपर किंग्स की इस सीजन की लगातार पांचवीं हार है। इतना ही नहीं, अपने घरेलू मैदान में चेन्नई ने यह लगातार तीसरा मैच गंवाया है। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में नौ विकेट पर 103 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने बड़ी ही आसानी से 11वें ओवर में ही मात्र दो विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। सीएसके की हार के बाद मोहम्मद कैफ ने धोनी को लेकर सवाल उठाया है।
धोनी की कप्तानी में भी नहीं हुआ कमाल
मोहम्मद कैफ ने एक्स पर पोस्ट किया कि क्या यह धोनी का आखिरी सीजन है? जिस तरह से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन जा रहा है, क्या यह बदलाव का सही वक्त है? इसके बाद कैफ ने एक सवाल और भी पूछा। उन्होंने लिखा कि जब विपक्षी टीम में सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्पिनर हों तो घरेलू मैदान पर स्लो पिच क्यों देना? गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन काफी खराब जा रहा है। इन सबके बीच सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ घायल हो चुके हैं। ऋतुराज के घायल होने के बाद धोनी फिर से चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभाल रहे हैं। सभी को उम्मीद थी कि धोनी के कप्तान बनने के बाद चेन्नई की गाड़ी पटरी पर वापस लौटेगी, लेकिन ऐसा कुछ होता नजर नहीं आ रहा।
मिली एक तरफा हार
अगर सीएसके और केकेआर के बीच खेले गए मैच की बात करें तो इसमें सीएसके को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा है। बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सीएसके के लिए कुछ भी सही नहीं रहा और केकेआर की शानदार गेंदबाजी के सामने टीम नौ विकेट पर 103 रन ही बना सकी। आईपीएल में यह सीएसके का तीसरा सबसे कम स्कोर रहा जो इस चरण में अब तक किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर भी है। केकेआर ने नारायण की 18 गेंद में दो चौके और पांच छक्के जड़ित 44 रन की पारी से यह लक्ष्य 10.1 ओवर में दो विकेट पर 107 रन बनाकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने तीन छक्के लगाकर 16 गेंद में 23 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे 17 गेंद में 20 और रिंकू सिंह 12 गेंद में 15 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने एक एक चौका और एक एक छक्का लगाया।