खेल जगत

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बताया कौन रहा पहली जीत का हीरो

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए ICC Cricket World Cup 2023 के 14वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर, जारी टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी श्रीलंकाई टीम को पथुम निसांका और कुसल परेरा की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन इसके बाद टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से लड़खड़ा गया और टीम 43.3 ओवरों में 209 रनों पर ऑल-आउट हो गई. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 35.2 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाकर मैच अपने नाम किया.

ऑस्ट्रेलिया शुरुआत में इस मैच में पिछड़ती हुई नजर आ रही थी और श्रीलंका की सलामी जोड़ी ने बिना विकेट गंवाए 125 रन बनाए थे. इसके बाद पैट कमिंस ने टीम को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद तो जैसे एक-एक करके श्रीलंका के विकेट गिरते गए. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह जीत काफी अहम थी, क्योंकि अगर वो इस मैच में हारती तो पांच बार की चैंपियन के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो जाती. वहीं मैच के बाद कमिंस ने टीम की जीत का सेहरा गेंदबाजों के सिर बांधा.

पैट कमिंस ने श्रीलंका के खिलाफ टीम को टूर्नामेंट की मिली पहली जीत मिलने के बाद कहा,”उन्होंने बहुत अच्छी शुरुआत की थी लेकिन जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने गेंदबाजी की और अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई, उनका यह प्रयास शानदार था.” उन्होंने आगे कहा,”हमने तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया. उम्मीद है कि आगामी मैचों में हम इसे जारी रखेंगे.”

बात अगर मुकाबले की करें तो श्रीलंका के लिए कुसल परेरा (78) और पथुम निसंका (61) के बीच पहले विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी हुई. श्रीलंका एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती हुई दिख रही थी लेकिन आखिर में उसकी टीम 209 रन पर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने 8 ओवरों में 47 रन देकर 4 विकेट हासिल किए और उनको इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. दूसरी तरफ श्रीलंका की यह तीसरी हार है. इसके साथ ही टीम के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button