अन्य
ब्रेकिंग:- रिश्वतखोर महिला निरीक्षक रंगे हाथों गिरफ्तार…

नापतौल विभाग में एसीबी ने मारा छापा..
पेट्रोल पंप संचालक की शिकायत पर महिला निरीक्षक को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा..
दस अफसरों की टीम कार्यवाही में जुटी..

रायगढ़। उक्त कार्रवाई के बारे में बताया जा रहा है कि एक पेट्रोल पंप संचालक से नापतौल विभाग में कार्यरत महिला निरीक्षक ने किसी गडबडी को छुपाने मांगे थे 18 हजार रुपए जिसमें से दस हजार रुपए वो पहले ले चुकी थी तथा बाकी के आठ हजार रुपयो के लिए पेट्रोल पंप संचालक पर दबाव बना रही थी जिसकी शिकायत पम्प संचालक ने एसीबी में की थी।आज बाकी की रकम एसीबी के निर्देशानुसार देते हुए रंगे हाथों धर दबोचा गया।