Blinkit ने शुरू की नई सर्विस 10 मिनट में रिटर्न और एक्सचेंज हो जाएंगे कपड़े और जूते

क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Blinkit ने 10 मिनट की फास्ट डिलीवरी के बाद अब Blinkit ने 10 मिनट की रिटर्न और एक्सचेंज सर्विस शुरू की है। जोमाटो (Zomato) के स्वामित्व वाले Blinkit की नई सर्विस का उद्देश्य ग्राहकों के लिए रिटर्न और एक्सचेंज के प्रोसेस को आसान बनाना है। ब्लिंकिट के सह-संस्थापक अलबिंदर धिन्डसा ने खुद इस सर्विस की डिटेल X पर दी।
Blinkit की नई रिटर्न और एक्सचेंज सर्विस इन शहरों में हुई शुरू
फिलहाल Blinkit की नई सर्विस दिल्ली-एनसीआर के अलावा, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और पुणे में दी जाएगी। आने वाले समय में कई और शहर भी इस सर्विस के दायरे में आ जाएंगे।
Blinkit की नई सुविधा का फायदा
Blinkit की रिटर्न और एक्सचेंज सर्विस का फद्यदा उन लोगों को होगा जो इस क्विक-कॉमर्स साइट से कपड़ें और जूते खरीदते हैं। ग्राहकों को साइज या फिट में समस्या होने पर प्रोडक्ट वापस कर सकते हैं या उसे एक्सचेंज कर सकते हैं। यह सुविधा खासतौर पर कपड़े और फुटवियर की कैटेगरी में साइज को लेकर होने वाली परेशानी को हल करेगी। कंपनी का दावा है कि रिटर्न या एक्सचेंज प्रोसेस में केवल 10 मिनट लगेंगे।