खूनी रफ़्तार ने छीनी परिवार की खुशियां -हादसे में गई जान … 108 एंबुलेंस गायब! सिस्टम की लापरवाही पर भड़के ग्रामीण”

“कुनकुरी सड़क हादसे में चंद्रिका यादव नामक युवक की मौत“..
कुनकुरी– कुनकुरी के तपकरा रोड गड़ाकटा में गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। कुंजारा निवासी 47 वर्षीय चंद्रिका यादव सड़क किनारे अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर मोबाइल पर बात कर रहा था… तभी पीछे से आई तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि चंद्रिका सड़क पर बुरी तरह गिर गया और तड़पने लगा। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को कई बार कॉल किया… लेकिन सरकारी एंबुलेंस सेवा का वाहन मौके पर नहीं पहुंचा।
जिससे मानवीय संवेदना और सरकारी सिस्टम—दोनों ही यहां फेल होते नजर आए।
आखिरकार काफी देर बाद शव वाहन पहुंचा और चंद्रिका के शव को अस्पताल ले जाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं टक्कर मारने वाला बाइक सवार युवक पुलिस हिरासत में आया, लेकिन पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। जिससे ग्रामीणों और पीड़ित परिवार ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए कई सवाल खड़े किए?
बहरहाल कुनकुरी जैसे शहरों में 108 एंबुलेंस का समय पर न पहुंचना अब लोगों की जान पर भारी पड़ने लगा है। सवाल यह है कि आखिर कब तक सिस्टम की लापरवाही की कीमत आम लोगों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ेगी?



