छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

BJP नेता की भतीजी का गला घोंटकर चाकू से गोदा

रायपुर में भाजपा नेता की भतीजी वाणी गोयल का पहले गला घोंटा गया, फिर चाकू से उसके गले पर कई वार किए गए। उसकी लाश रविवार सुबह होटल बेबीलोन के कमरे में मिली थी। आखिरी बार सीसीटीवी फुटेज में वाणी अपने बॉयफ्रेंड विशाल गर्ग के साथ होटल में एंट्री करते हुए दिखाई दी है।

खास बात यह है कि होटल का कमरा वाणी के नाम पर ही बुक था। परिजनों के मुताबिक, वाणी खुद कैब बुक करके होटल पहुंची थी। इस दौरान कैब ड्राइवर ने भी युवक को वहां पर देखा था। हालांकि लड़की का मोबाइल महाराष्ट्र के नागपुर से बरामद किया गया है।
पुलिस को आशंका है कि विशाल ने वाणी की हत्या की और उसका मोबाइल ट्रेन में फेंक दिया गया होगा। इसके बाद खुद रेलवे ट्रैक पर जाकर लेट गया और ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया।

21 दिन का कोर्स सीखने आई थी युवती

जानकारी के मुताबिक, वाणी रायपुर में 21 दिन का होम मैनेजमेंट से जुड़ा कोर्स सीखने आई थी। वह परिवार की लाडली थी। उसने रायपुर में ही एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से 2016 से 2019 के बीच ग्रेजुएशन किया। फिर 2022 में नागपुर के निराली कुकरी इंस्टीट्यूट से बेकरी का कोर्स किया था। अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल में पेस्ट्री शेफ लिखा था। उसे केक बनाना खूब पंसद था।

मोबाइल फोन की अंतिम लोकेशन होटल में

सौरभ ने बताया कि पहले तो वाणी का मोबाइल फोन कनेक्ट नहीं हुआ, घर वाले लगातार कोशिश करते रहे। इसके बाद शाम साढ़े 6 बजे वे परेशान होकर सरस्वती नगर थाने गुमशुदगी की शिकायत देने पहुंचे। पुलिस ने वाणी का नंबर ट्रेस किया तो उसकी अंतिम लोकेशन होटल बेबीलोन था। इसके बाद परिजन पुलिस के साथ होटल पहुंचे।

परिजन बोले- शायद जान बच जाती

नाराज परिजनों ने कमरे में वाणी की लाश देखने के बाद बेबीलोन होटल में जमकर तोड़फोड़ मचाई। उनका कहना था कि यदि होटल वालों ने कल शाम को रजिस्टर चेक करवा दिया होता या सीसीटीवी दिखाया होता तो शायद हमारी बेटी आज बच सकती थी। अगर वो जख्मी रहती तो उसका इलाज किया जा सकता था, लेकिन होटल वालों ने ऐसा कुछ नहीं किया। उन्होंने होटल मैनेजमेंट को इस मामले में जवाबदार बनाने की बात की है।

कमरे में फल काटने वाले चाकू से किया वार

आशंका जताई जा रही है कि बॉयफ्रेंड ने आपसी विवाद के बाद वाणी से जोर जबरदस्ती की होगी। जब इसका विरोध किया तो उसने किसी कपड़े से वाणी का गला घोंट दिया। इसके बाद कमरे में पड़े फल काटने वाले चाकू से गले पर कई वार कर दिए। पुलिस को वाणी के गले पर गहरे जख्म मिले हैं। हालांकि मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद सामने आ पाएगी।
कमरा खुला तो लाश जमीन में पड़ी थी

वाणी को गुम हुए करीब 14 घंटे से ज्यादा हो चुके थे। उसका कुछ पता नहीं चल सका। रविवार सुबह 10 बजे के करीब परिजन फिर से पुलिस के साथ होटल पहुंचे। मिली जानकारी के मुताबिक, होटल का रजिस्टर चेक किया गया तो वाणी के नाम से चौथे फ्लोर में कमरा नंबर 416 बुक था। जिसे डूप्लीकेट चाबी से खोला गया तो उसकी लाश अंदर जमीन पर पड़ी हुई थी। आसपास खून बिखरा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button