
ऑस्ट्रेलिया को मिला था 241का लक्ष्य..
चार विकेटों के नुकसान पर आसानी से किया लक्ष्य पार..
अबतक अविजित रही भारतीय टीम का महामुकाबले में निराशाजनक प्रदर्शन..
बदले में ऑस्ट्रेलिया की रही दमदार शुरुआत..
अहमदाबाद।विश्वकप के फाइनल मुकाबले में भारत के बल्लेबाजों ने अपने फैंस को निराश कर दिया ।जिस तरह शुरुआत से ही शुभमन गिल ,श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा ने विकेट गँवाया उसे देखकर ऐसा कही भी नही लगा कि वे क्रिकेट के इस महामुकाबले को गंभीरता से ले रहे हैं।वर्षो से एक अदद वर्ल्डकप की बाट जोहते भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को जिस प्रकार निराश होना पड़ा है उसको देखते हुए ये अंदाजा लगाना मुश्किल नही है कि आइंदा दिनों में विज्ञापन में दिखाई देने वाले भारतीय क्रिकेटर जिस भी उत्पाद का प्रचार करेंगे उसकी बिक्री घट जाएगी और उत्पादन कर्ता कंपनी घाटे में आ जायेगी।