फ़िल्मी जगत

कंगना रनौत ने बताया मंडी का असली मतलब, बोलीं- जो कांग्रेसियों के दिमाग में चलती है…

कंगना रनौत को जैसे ही बीजेपी से लोकसभा का टिकट मिला, उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर कई नेगेटिव कमेंट्स दिखने लगे। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट विवादित ट्वीट किया गया जिस पर बवाल मचा हुआ है। कंगना इस बारे में ट्वीट करके अपना गुस्सा निकाल चुकी हैं। अब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बारे में अपनी पूरी भड़ास निकाली और बताया कि मंडी का मतलब आखिर है क्या।

कंगना रनौत की ऑफिशियली पॉलिटिक्स में एंट्री हो चुकी है। टाइम्स नाऊ नवभारत से बातचीत में कंगना ने कहा कि उन्हें ऐसी शुरुआत की उम्मीद नहीं थी। उनसे सुप्रिया श्रीनेत के ट्वीट के बारे में पूछा गया तो कंगना बोलीं, मुझे बहुत दुख हुआ। साधारण सी बात है कि लोग वुमन इम्पावरमेंट की दिशा में इतने दिनों से लगे हैं। सबसे ज्यादा दुख इस बात पर हुआ कि लोग मंडी को किस चीज से जोड़ रहे हैं।

मैं एक मिनट लेकर लोगों को बताना चाहूंगी, एक ऋषि हुआ करते थे, मांडव ऋषि मंडी उनके नाम पर है क्योंकि वह वहां पर रहते थे। मनु जिन्होंने मनु स्मृति लिखी है उनके नाम पर मनाली का नाम रखा गया है। वहां जो नदी बहती है व्यास नदी, वेद व्यास के नाम पर उस नदी का नाम है। मंडी का सबसे फेमस टूरिस्ट स्पॉट पाराशर लेक है, जहां ऋषि पाराशर रहते थे। वहां की भूमि को देवभूमि कहते हैं।

कांग्रेस के लोगों के दिमाग में जो मंडी चलती रहती है, वो मंडी नहीं है। ये ऋषि मांडव की मंडी है। हमारे हिमाचलवासी बहुत हर्ट हुए हैं। वे बहुत भोले लोग हैं, उन्हें ठेस लगी है। मुझे तो हरामखोर से लेकर कई तरह की टिप्पणी होती रही है लेकिन मुझे उससे ज्यादा दुख है कि मंडी को इस तरह से कहा जैसे कि कोई जिस्मफरोशी की मार्केट हो।
कंगना ने यह भी कहा कि सुप्रिया श्रीनेत एक सीनियर लीडर हैं। ऐसे कॉमेंट करके वह खुद ही मूर्ख दिख रही हैं। लोग उनकी ही आलोचना कर रहे हैं। बता दें कि सुप्रिया के ट्विटर हैंडल से ट्वीट था, मंडी में क्या भाव चल रहा है। बाद में इसे डिलीट कर दिया गया। सुप्रिया का कहना है कि उनका हैंडल कई लोग देखते हैं। ट्वीट उन्होंने नहीं किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button