300 स्कूली बच्चों ने* फन रन * में लिया हिस्सा,जबर्दस्त उत्साह दिखा

रायपुर। संडे को रोटरी क्लब आफ रायपुर डिवास की ओर से आयोजित * फन रन * में स्कूली बच्चों का जबर्दस्त उत्साह दिखा जब 300 से भी अधिक बच्चों ने इसमें पार्टिसिपेट किया। सुबह से ही छोटे बच्चे अपने पेरेंट्स के साथ और बड़े बच्चे स्वंय होकर स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा पहुंच गए थे। चूंकि सभी का पंजीयन पहले से ही था इसलिए केटेगरी वाइस इनके बेैचेस बनाए गए थे। सभी केटेगरी में विनर्स को आकर्षक पुरस्कार व हर पार्टिसिपेट को गिफ्ट हैंपर व सर्टिपिकेट प्रदान किया गया। इसके अलावा 20 ऐसे बच्चों, जिन्होने रील्स बनाये थे उन्हे इंस्टाग्राम पर मिले व्यू व लाइक के आधार पर सलेक्ट किया गया प्रथम को आधा ग्राम का गोल्ड क्वाइन,सेकेंड को 10 ग्राम सिल्वर क्वाइन व थर्ड को 5 ग्राम सिल्वर क्वाइन प्रदान किया गया।
फन रन * के इवेंट में रविवार को बच्चों के साथ पेरेंट्स ने भी जमकर आनंद लिया। जैसे कि मालूम हो रोटरी अपने चैरिटेबल कार्यों के तहत इस प्रकार के आयोजन भी करती है। * फन रन * के अलावा अन्य एक्टिविटीज को भी उन्होने काफी पसंद किया। चेयरपर्सन शुभम बरडिय़ा, श्वेता बेगानी व प्रियंका पगारिया ने संयुक्त रूप से बताया कि स्कूली बच्चों को पढ़ाई के साथ अन्य एक्टिविटीज के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए यही इस आयोजन का उद्देश्य था। 2 से 15 साल के बच्चों के लिए पांच अलग-अलग केटेगरी रखे गए थे। छोटे बच्चे (जैसे 2-3 साल) अपने पेरेंट्स के साथ शामिल हुए। वहीं बड़े बच्चे स्वंय से शामिल रहे। * फन रन * के मुख्य प्रायोजक थे अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स (कोतवाली चौक)। * फन रन * में शामिल होने वाले बच्चों के लिए सभी केटेगरी में पहले दूसरे व तीसरे स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार प्रदान किए गए,इसके साथ आकर्षक गिफ्ट हैंपर व सर्टिपिकेट सभी बच्चों को प्रदान किया गया। * फन रन * में टाइमिंग सिस्टम पूरी तरह पारदर्शी था और व्यवस्था भी शानदार थी जिससे सभी खुश थे। इसके अलावा फूड स्टाल,एक्टिविटी स्टाल,गेम स्टाल व जुम्बा का भी सभी ने जमकर आनंद उठाया। क्लब के प्रेसीडेंट रिची अग्रवाल और सेक्रेटरी शैलजा जैन ने बताया कि उम्मीद से ज्यादा सफल रहे इवेंट को लेकर इसमें पार्टिसिपेट करने वालों लोगों ने अपेक्षा जतायी कि ऐसे और भी आयोजन होना चाहिए। * फन रन * के स्पांशर अन्जनेय यूनिवर्सिटी, को-स्पांशर रजत बिल्डर्स, को-पावर्ड एनएचएमएमआई थे।



