एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन की मुख्यमंत्री से मांग शीघ्र निकाली जाये वेकेंसी

रायपुर. पंडित रविशंकर विश्व विद्यालय के एम ए छत्तीसगढ़ी डिग्री धारी छात्र संगठन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया है की आचार सहिता के पहले छत्तीसगढ़ी भाषा मे एम ए किये छात्र -छात्रो के लिए शीघ्र ही वेकेंसी निकाला जाये..
एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन के अध्यक्ष ऋतुराज साहू ने प्रेस विज्ञाप्ति कर बताया की युवाओं के भेंट मुलाक़ात प्रोग्राम के तहत 23 जुलाई को रायपुर के इंडोर स्टेडियम मे मुख्यमंत्री जी ने एम ए छत्तीसगढ़ी डिग्री धारियों के लिए पहली वेकेंसी छत्तीसगढ़ी भाषा के रूप मे घोषणा की थी उसके घोषणा से एम ए छत्तीसगढ़ी डिग्री धारियों मे हर्ष का लहर दौड़ गया था. पर 2 महीना बीत जाने के बाद अभी तक इसमें भर्ती प्रकिया नही जारी की गई है. ऋतुराज साहू ने आगे बताया की प्रदेश मे जिस प्रकार से वातावरण बना है छत्तीसगढ़ी भाषा को सरकार महत्ता ज़ब प्रदान कर रही है तो फिर अब तक इसमें भर्ती की ओर ध्यान क्यों नही दिया जा रहा है.छात्र संगठन ने शीघ्र ही इस पर वेकेंसी निकालने को लेकर मुख्यमंत्री को ध्यान आकर्षित हेतु पत्र भी लिखा है.अब देखते है की कही यह घोषणा चुनावी वर्ष को देखते हुए महज घोषणा मे ही महज सिमट के तो नही रह जाएगी या सरकार इस ओर ध्यान देकर शीघ्र ही वेकेंसी लाएगी..