‘बिग बॉस 17’ करते ही चमकी आयशा खान की किस्मत, हाथ लगी बड़ी फिल्म

सलमान खान होस्टेड फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस का हर सीजन काफी चर्चा में रहता है। ऐसे में इस बार का यानी बिग बॉस का सीजन 17 भी काफी सुर्खियों में रहा है। सलमान के इस शो पर इंडस्ट्री के फेमस स्टार्स लेकर करियर की शुरुआत करने वाले कंटेस्टेंट हिस्सा लेते हैं। कई कंटेस्टेंट ऐसे भी रहे हैं जिनकी किस्मत बिग बॉस करते ही चमक गई। ऐसा ही कुछ शो पर आई मुनव्वर फारुकी की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान के साथ हुआ। शो में आने के बाद भले ही आयशा कई तरह के कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़ी हो, लेकिन अब उनके हाथ एक बड़ी फिल्म लग चुकी है। आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ी डिटेल्स के बारे में…
मुनव्वर पर लगाए गंभीर आरोप
आयशा खान ने बिग बॉस 17 में एंट्री के साथ ही बवाल मचा दिया था। आयशा ने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड मुनव्वर फारुकी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारुकी पर टू-टाइमिंग का आरोप लगाया। यही नहीं आयशा ने ये भी बताया कि मुनव्वर ने शो पर अपने बेटे के साथ रहने वाली जो बात बताई थी वो भी पूरी तरह से झूठ थी।
हाथ लगी साउथ की ये फिल्म
आयशा खान को लेकर खबरें आ रही हैं कि उनके हाथ एक बड़ी साउथ मूवी लग गई है। इन्हीं खबरें के बीच आयशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने आने वाले प्रोजेक्ट की एक तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर आयशा की अपकमिंग फिल्म के गाने की शूटिंग के दौरान का है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि आयशा व्हाइट कलर की साड़ी ब्लाउज में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपनी साड़ी को काफी ऊपर करके पहना हुआ है। इस फोटो को शेयर करते हुए आयशा ने कमिंग सून लिखा है।
Ayesha Khan
इस एक्ट्रेस को किया रिप्लेस
ग्लूट.कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार आयशा खान साउथ के फेमस डायरेक्टर विश्वक सेन की अपकमिंग फिल्म ‘मूवी गैंग्स ऑफ गोदावरी’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म में आयशा ने एक्ट्रेस ईशा रेब्बी को रिप्लेस कर दिया है। ईशा रेब्बी ने इस फिल्म के काफी सीन्स की शूटिंग पूरी कर ली थी। वहीं, अब आयशा के साथ मेकर्स ने फिल्म के इस हिस्से को दोबारा शूट किया। रिपोर्ट की मानें तो सेट पर शूटिंग सेट पर उड़ती धूल-मिट्टी की वजह से ईशा रेब्बी की तबीयत खराब हो गई है। इसी वजह से मेकर्स को मजबूरी में उन्हें रिप्लेस करना पड़ा। फिल्म में ईशा एक आइटम सॉन्ग कर रही थी। ऐसे में बिग बॉस 17 के दौरान आयशा के डांस मूव्स और एक्टिंग से मेकर्स और पूरी टीम काफी इंप्रेस थी। इसी वजह से उन्हें तुरंत फिल्म के लिए साइन कर लिया गया। फिलहाल अभी इसको लेकर आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया।