Pakistan के प्रधानमंत्री ने ‘लव गुरु’ बन दिए अजीबोगरीब टिप्स, 82 साल की उम्र में शादी को …

पाकिस्तान में अगले महीने आम चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक कक्कड़ लव गुरु बन चुके हैं. पागल सास, शादी की कोई उमर नहीं, पाक के लव गुरु पीएम ने नए साल पर अपने देशवासियों को कई अजीबोगरीब टिप्स दिए हैं. इन सवालों का जवाब उन्होंने वीडियो के जरिए दिया है.
उन्होंने प्यार या नौकरी के सवाल का भी जवाब दिया है. नए साल के मौके पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक कक्कड़ ने युवाओं को टिप्स देते हुए कहा कि चाहे कोई व्यक्ति 52 साल का हो या 82 साल का, अगर उसे कोई महिला पसंद आती है तो उसे उससे शादी जरूर करनी चाहिए. उन्होंने सास के पागल होने के सवाल पर कहा कि ऐसे लोगों को अपनी सास से निपटने के लिए क्राइसिस मैनेजमेंट का कोर्स करना चाहिए.
अगर किसी व्यक्ति के पास पैसा नहीं है और वह किसी को प्रभावित करना चाहता है तो इसके लिए क्या करना चाहिए? इस सवाल का जवाब देते हुए कक्कड़ ने कहा कि मैंने आज तक किसी भी व्यक्ति को प्रभावित करने की कोशिश नहीं की है, बल्कि वह खुद प्रभावित हुआ है. इसके बाद उन्होंने प्यार पर जवाब दिया है. प्यार और नौकरी के बीच चयन करने के लिए आपको क्या करना चाहिए? इस पर कक्कड़ ने कहा कि विदेश में इंसान को उसकी काबिलियत के मुताबिक नौकरी मिलती है, जबकि प्यार एक संयोग है. ऐसे में आपको नौकरी का मौका नहीं चूकना चाहिए. आपको बता दें कि अनवर-उल-हक कक्कड़ पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री हैं और उन्होंने वीडियो के जरिए देशवासियों को नए साल पर ये संदेश दिया है.