न्यूजीलैंड के खिलाफ PAK टी20 स्क्वॉड में दिख सकते हैं बड़े बदलाव, शादाब खान की छुट्टी,
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शादाब खान को न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में होने वाली पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर बैठना पड़ सकता है। इसके अलावा पूर्व कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को भी इस सीरीज के लिए स्क्वॉड में शायद ही चुना जाए।
शादाब को लेकर खबर आ रही है कि वह टखने की चोट से पूरी तरह उबरे नहीं हैं, वहीं बाबर और रिजवान को आराम दिया जा सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सूत्रों के अनुसार पूर्व कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पांच मैचों की सीरीज से आराम देने पर चर्चा चल रही थी, लेकिन नैशनल सिलेक्शन कमिटी ने बाद में अपना मन बदल दिया। हालांकि अभी भी तय नहीं है कि बाबर और रिजवान को टी20 स्क्वॉड में जगह मिलेगी या नहीं।
सूत्रों ने कहा, ‘सिलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष वहाब रियाज और उनके साथियों ने टीम के डायरेक्टर मोहम्मद हफीज और टी20 टीम के नए कप्तान शाहीन शाह अफरीदी से ऑनलाइन चर्चा की।’ टेस्ट कप्तान शान मसूद को 12 जनवरी से न्यूजीलैंड में होने वाली सीरीज के लिए टी20 टीम में जगह मिलने की उम्मीद है जबकि तेज गेंदबाज हारिस राउफ कोऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने से इनकार करने के बावजूद टीम में चुना जा सकता है।