ग्रे मार्केट में IPO ने लाया तूफान, दांव लगाने के टूट पड़े हैं निवेशक

नई दिल्ली. आईएनओएक्स इंडिया आईपीओ पर दांव लगाने का आखिरी दिन आज यानी 18 दिसंबर है। निवेशकों की तरफ से आज तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है। सुबह 11.39 मिनट तक के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इस आईपीओ को 11.33 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन मिला था। रिटेल कैटगरी 10.55 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था। बता दें, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 627 रुपये से 660 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है।
सोमवार की सुबह क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स कैटगरी में 0.88 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटगरी में 27.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। पहले दिन या नी 14 दिसंबर को आईपीओ को 2.86 गुना, दूसरे दिन 7.11 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। बता दें, आईएनओएक्स इंडिया आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 19 दिसंबर को किया जाना है।
टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में आईएनओएक्स इंडिया आईपीओ 545 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। जीएमपी के ट्रेंड के अनुसार शेयर बाजार में कंपनी की लिस्टिंग 1205 रुपये प्रति शेयर पर हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो निवेशकों को पहले दिन 80 प्रतिशत से अधिक का लाभ हो सकता है। बता दें, आईपीओ की शेयर बाजार में लिस्टिंग 21 दिसंबर को होनी है।
आईएनओएक्स इंडिया आईपीओ का लॉट साइज 22 शेयरों का बनाया गया है। जिस वजह से खुदरा निवेशकों को 14,520 रुपये का निवेश कम से कम करना होगा। वहीं, कोई भी रिटेल इन्वेस्टर्स अधिक से अधिक 13 लॉट पर दांव लगा सकता है। बता दें, कंपनी ने एंकर निवेशकों के जरिए 437.80 करोड़ रुपये जुटाए थे। एंकर निवेशकों को अलॉट किए गए शेयरों में 50 प्रतिशत का लॉक-इन पीरियड 31 जनवरी 2023 है। बाकि बचे 50 प्रतिशत का 24 अप्रैल 2023 है।