स्वच्छ शौचालय अभियान चलेगा 25 दिसम्बर तक

रायपुर। केन्द्र सरकार द्वारा विश्व शौचालय दिवस 2023 के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन 2 के अंतर्गत विगत 17 नवंबर से 25 दिसंबर तक 5 सप्ताह का स्वच्छ शौचालय अभियान प्रारंभ है। स्वच्छ शौचालय अभियान का उद्देश्य सभी शौचालयों में 5 सप्ताह तक चलने वाले बड़े पैमाने पर सफाई और रखरखाव अभियान के माध्यम से शहरी भारत में सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों के संचालन और रखरखाव में सुधार करना है।
बाजारों में रोड स्वीपिंग मशीन की सहायता से रात्रिकालीन सफाई का अभियान शहर में स्वच्छता सतत कायम रखने विभिन्न वार्डों में चलाया जा रहा है. विशेष सफाई अभियान की सतत मॉनिटरिंग जोन कमिश्नरों एवं कार्यपालन अभियंताओं सहित जोन स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा की जा रही है। विभिन्न जोनो में लगभग 620 स्कूली छात्र-छात्राओं को शौचालयों को दिखाया गया और इसके संबंध में विस्तृत जानकारी एवं उपयोग के संबंध में बताया गया। इसके साथ ही आम नागरिको एवं मोहल्लेवासियों को भी इन शौचालयों को स्वच्छ रखने और उपयोग के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। स्वच्छता श्रृंगार योजना के तहत 112 सामुदायिक शौचालयों का उपयोग नि:शुल्क किया गया है।