अन्यप्रादेशिक समाचार
AIDS दिवस पर लोयोला कॉलेज कुनकुरी में साइकिल रैली का आयोजन…


कुनकुरी।
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर 1 दिसंबर को Loyola College Kunkuri में जागरूकता अभियान के तहत एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में कॉलेज के लगभग 35 छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रैली का प्रारंभ दमगड़ा/मंदिर परिसर से हुआ, जो तपकारा रोड – जय स्तंभ चौक – कुटी तक निकाली गई। पूरे मार्ग में प्रतिभागियों ने एड्स जागरूकता और सुरक्षित जीवनशैली का संदेश दिया।
यह कार्यक्रम कॉलेज के Principal Dr. Fr. Telesfore Lakra एवं Vice Principal Dr. Fr. Dharmkishore Lakra के सौजन्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य एड्स से जुड़ी भ्रांतियों को दूर कर समाज में जागरूकता फैलाना था।
कॉलेज प्रबंधन ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।



