पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस राउफ ने टीम इंडिया को दी चेतावनी, कर दिया जीत का दावा

एशिया कप की शुरुआत अगले महीने 9 सितंबर से होने वाली है। जहां पर टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगी। इसके साथ उसका मैच यूएई के खिलाफ होगा। इसके बाद एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को होना है। जी हां इस दिन टीम इंडिया अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर पुरी दुनिया की नजरें हैं। वैसे भी इस मुकाबले को लेकर भारत में काफी विवाद बना हुआ है।
लोगों का मानना है कि पाकिस्तान के साथ भारत ने किसी भी मंच पर क्रिकेट मुकाबला नहीं खेलना चाहिए। पहलगाम हमले के बाद देश में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लोगों का गुस्सा बढ़ा है। वहीं, भारतीय सरकार ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर हरी झंडी दे दी है। वहीं, इस हाई बोल्टेज मुकाबले से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया को हराने का दावा कर डाला है। आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्या कहा है?
हारिस राउफ ने किया पाकिस्तान की जीत का दावा
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक फैन भारत के साथ एशिया कप 2025 में मुकाबले को लेकर बात कर रहा है। फैन कह रहा है कि इंडिया के खिलाफ हमारे दो मुकाबले हैं। इसके जवाब में हारिस राउफ ने कहा कि “दोनों अपने हैं, इंशाअल्लाह।” पहले आप वीडियो देखें।
पाकिस्तान के खिलाड़ी एशिया कप में भारत के खिलाफ 14 सितंबर को होने वाले मुकाबले के लिए भरपूर तैयारी कर रही है। पाकिस्तानी टीम ने टूर्नामेंट के लिए भारत से पहले अपनी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया था। इस बार पाकिस्तान टीम के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। इन दोनों खिलाड़ियों को एशिया कप के लिए टीम में मौका नहीं दिया गया है। वहीं, हारिस राउफ और शाहीन शाह अफरीदी टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान का स्क्वॉड
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हरिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मोकिम।
एशिया कप 2025 में भारत का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।




