भ्रष्ट मंत्रियों को सरकार से करो बाहर, शिवसेना यूबीटी का नागपुर में जनाक्रोश आंदोलन

महायुति सरकार के भ्रष्ट मंत्रियों की निष्कासन करने की मांग को लेकर शिवसेना उद्धव ठाकरे की ओर संपूर्ण राज्य में जनाक्रोश आंदोलन किया गया। नागपुर में सीए रोड चितारओली स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष संपर्क प्रमुख सतीश हरडे, जिला प्रमुख किशोर कुमेरिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिवसैनिकों ने आंदोलन कर रोष जताया।
भष्ट्र मंत्री इस्तीफा दो… 50 खोके एकदम ओके…महाराष्ट्र सरकार मुर्दाबाद सहित जय भवानी-जय शिवाजी के नारों से परिसर गूंज उठा। शिवसैनिकों के हाथों में मंत्री माणिकराव कोकाटे, योगेश कदम, संजय सिरसाठ के फोटो वाले पोस्टर्स थे। इन तीनों मंत्रियों को क्लीन चिट देने वाली सरकार का निषेध किया गया। सीएम देवेन्द्र फडणवीस से मांग की गई कि ऐसे भ्रष्ट मंत्रियों का मंत्रिमंडल से तत्काल इस्तीफा लिया जाए।
आनलाइन जुआ, डांस बार, सूटकेस में नोट
आंदोलन के दौरान हरडे ने कहा कि मुख्यमंत्री को सरकार में शामिल भ्रष्ट मंत्रियों का इस्तीफा लेना चाहिए। कृषिमंत्री माणिकराव कोकाटे ने किसानों के लिए अपशब्दों का उपयोग किया, विधानसभा सत्र के दौरान सदन के भीतर मोबाइल पर आनलाइन जुआ खेलते मिले।
सरकार ने उनकी हकालपट्टी करने की बजाय विभाग बदल कर दूसरे विभाग का मंत्री बना दिया। गृह राज्यमंत्री योगेश कदम डांस बार चला रहे हैं। संजय सिरसाट का सूटकेस भरकर नोट लेने का मामला वायरल हुआ। बावजूद इसके ऐसे मंत्रियों को मंत्रिमंडल में रखा गया है। उन्होंने मांग की कि तत्काल इनकी हकालपट्टी की जाए।
शिवसेना का एक ही बाप
भाजपा विधायक परिणय फुके द्वारा शिवसेना का बाप कहे जाने पर हरडे ने रोष जताते हुए कहा कि शिवसेना का एक ही बाप है और वे हैं हिन्दू हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे। उन्होंने फूके को चेतावनी दी कि अगर दोबारा इस तरह के शब्दों का प्रयोग किया तो शिवसैनिक उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल कर देंगे।
आंदोलन में बड़ी संख्या में शिवसैनिक शामिल
आंदोलन में शहर प्रमुख नितिन तिवारी, राज्य संगठक सागर डबरासे, दीपक कापसे, मंजू बोधनकर, सुरेखा खोब्रागडे, सुशीला नायक, मंगला गवरे, प्रीतम कापसे, शशिधर तिवारी, किशोर पराते, किशोर ठाकरे, दिगंबर ठाकरे, राम कुकड़े, महेंद्र कठाने, हरिभाऊ बानाईत, पुरुषोत्तम कांद्रीकर, शारदा मेश्राम, संदीप पटेल, राजू शिर्के, शेखर खरवडे, प्रफुल तांडोय, राजेश मथुलकर, शंकर बेलखोडे, सिद्धु कोमजवार, विकास देशमुख, आशीष लारोकर, श्याम तेलंग, विकास देशमुख, समित कपाटे, छगन सोनवणे सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक शामिल हुए।