देश विदेशरोजगार समाचार

ट्रंप का नया दांव! अब 90 दिन तक चीन पर नहीं बरसेगा टैरिफ

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा लगाए जाने वाले टैरिफ को लेकर एक ताजा खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अमेरिका ने चीन पर टैरिफ सस्पेंशन को और ज्यादा आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर टैरिफ सस्पेंशन के अपने फैसले को 90 दिनों के लिए आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। इससे दुनिया की सबसे बड़ी 2 अर्थव्यवस्था के बीच टेंशन कुछ देर के लिए टल गई हैं। ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि उन्होंने एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन किया है। साथ ही चीन ने भी टैरिफ सस्पेंशन को आगे बढ़ाने के बारे में सोचा है। ऐसे में ये जानना अहम हो जाएगा कि क्या टैरिफ वॉर थोड़ी देर के लिए थम सकता है?

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 11 अगस्त 2025 को चीन पर टैरिफ सस्पेंशन को 90 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा है कि मैनें एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन किया है, जो चीन पर टैरिफ सस्पेंशन को 90 दिनों के लिए आगे बढ़ाएगा। बाकी एग्रीमेंट जैसा का वैसा रहेगा।

चीन से छेड़ी थी जंग

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पद संभालते ही अमेरिका और चीन ने एक दूसरे पर हमलावर कार्रवाई शुरु कर दी थी। अमेरिका और चीन ने एक दूसरे के प्रोडक्ट्स पर जोरदार टैरिफ लगाया था, जो ट्रिपल डिजिट लेवल तक पहुंच गया था। इससे दोनों देशों के बीच में ट्रेड में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि मई 2025 में दोनों देशों ने टैरिफ को अस्थायी तौर पर कम करने का फैसला लिया था। पिछली डेडलाइन 12 अगस्त 2025 को सुबह 12:01 बजे खत्म होने वाली थी। लेकिन अगर ऐसा होता, तो अमेरिका चीन के इंपोर्ट्स पर पहले से ही मौजूद 30 फीसदी टैरिफ को और भी ज्यादा आगे बढ़ा सकता था और जवाबी कार्रवाई में चीन भी अमेरिका के एक्सपोर्ट्स पर अपने टैरिफ को आगे बढ़ा सकता था।

चीन ने आगे बढ़ाया सस्पेंशन

अमेरिका के टैरिफ सस्पेंशन को आगे बढ़ाने पर चीन की ओर से भी रिएक्शन सामने आ गया है। डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान के बाद चीनी स्टेट मीडिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्टॉकहोम में हुई यूएस और चीन वार्ता के बाद दोनों देशों ने ट्रूस को आगे बढ़ाने का ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया है। चीन ने भी अपने पहले के टैरिफ हाइक को 90 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया है और 10 फीसदी ड्यूटी बनाए रखी है। चीनी मीडिया के अनुसार, चीन ने जेनेवा ज्वाइंट डिक्लेरेशन के अंतर्गत अमेरिका के खिलाफ नॉन-टैरिफ काउंटरमेजर्स को सस्पेंड या हटाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का प्रॉमिस किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button