जब सुर, रंग और लय ने रचा संगम – भव्य झूम तराना महोत्सव का शुभारंभ

चार दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव झूम तराना महोत्सव का शुभारंभ 11 अग स्त 2025 को अत्यंत गरिमामय और कलात्मक ता के साथ हुआ। यह राष्ट्रीय स्तर का आयोजन कृष्णा कॉलेज ऑफ म्यूज़िक, डांस एंड फाइन आर्ट्स, भारत विकास परिषद, तथा लिटिल जीनियस अकादमिक काउंसिल, रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। यह महोत्सव 14 अगस्त 2025 तक चलेगा और देशभर से आए उत्कृष्ट प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करेगा।
प्रथम दिवस पर सभी वर्गों – सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर, और ओपन – के लिए गायन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने आत्मा को छू लेने वाली शास्त्रीय प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस आयोजन में भारत की समृद्ध संगीत परंपरा की विविधता और प्रतिभागियों की निष्ठा स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।
प्रतियोगिता का मूल्यांकन श्री लालाराम लुनिया, प्रोफेसर, शासकीय दिव्यांग विद्यालय, माना कैंप, रायपुर द्वारा किया गया, जो संगीत के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए अनेक प्रतिष्ठित सम्मानों से सम्मानित हो चुके हैं।
महोत्सव का विधिवत उद्घाटन इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. लवली शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर डॉ. राकेश मिश्रा (अध्यक्ष, नरेंद्र मोदी विचार मंच) तथा डॉ. अर्चना मिश्रा (प्राचार्य, कृष्णा पब्लिक स्कूल, सरोना) ने प्रेरणादायक भाषण दिए। कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और भी बढ़ा दिया।
आयोजकों ने आगामी दिनों के लिए एक अविस्मरणीय सांस्कृतिक यात्रा की नींव रखी है, जिसमें शास्त्रीय नृत्य, उप-शास्त्रीय प्रस्तुतियाँ, तथा ललित कला की प्रदर्शनी जैसी विविध कलाओं का उत्सव मनाया जाएगा – जिसका उद्देश्य भारत की समृद्ध कलात्मक परंपराओं का संरक्षण और उत्सव है।