देश विदेश

यूपी-बिहार में बारिश से कोहराम, पूर्वी भारत में 3 दिन जमकर बरसेंगे बादल

देशभर में जोरदार बारिश का सिलसिला जारी है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में हालात ऐसे हैं कि पानी घरों में घुस गया है। बाढ़ के कारण हजारों लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में अगले सात दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। आइए जानते हैं, आने वाले दिनों में आपके राज्य और शहर में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा।

मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली-एनसीआर में 3 दिनों तक आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है। तापमान में फिलहाल किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। वहीं मिल रही खबर के अनुसार, दिल्ली में हल्की बारिश के चलते मथुरा रोड पर पानी भर गया।

उत्तराखंड में बारिश कहर बनकर बरस रही है। उत्तरकाशी समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश के कारण हालात गंभीर हो गए हैं। हालांकि, शुक्रवार को कुछ क्षेत्रों में हल्की धूप और बौछारें पड़ी। इस बीच, मौसम विभाग ने 10, 11, 13 और 14 अगस्त को आंधी-तूफान के साथ अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना जताई है।

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले एक दिन से हल्की से मध्यम वर्षा हो रही है। मौसम विभाग ने अब राज्यभर में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पूर्वी यूपी के वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, आजमगढ़, मऊ, कुशीनगर और संत कबीर नगर जिलों में तेज से मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। हालांकि, 9 अगस्त के बाद मौसम में धीरे-धीरे सुधार के आसार हैं।

वहीं, बिहार के कई जिलों में आज हल्की बारिश होने की संभावना है, लेकिन मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक भारी वर्षा की भी संभावना जताई है। अनुमान के अनुसार, शनिवार को पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, भोजपुर, बक्सर और कैमूर में तेज बारिश होने की आशंका है।

जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले सप्ताह राजस्थान में बारिश की गति कम हो सकती है और इस दौरान सामान्य से कम वर्षा होने की आशंका है। पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश क्षेत्रों में अगले सप्ताह वर्षा कम होगी, जबकि उत्तर-पश्चिमी भागों में रविवार से कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभव है। वहीं, पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी अगले सात दिनों में बारिश की संभावना कम रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार से उत्तर-पूर्वी इलाकों में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी। शनिवार से मंगलवार के बीच भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने के आसार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button