अवैध शराब बिक्री और शराब दुकान के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, वार्ड

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बागबाहरा में अवैध शराब बिक्री और शराब दुकान के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. शनिवार को वार्ड नंबर 14 के निवासियों ने बागबाहरा थाने का घेराव कर दिया. इस दौरान भारी संख्या में युवाओं के साथ महिलाए और बच्चे मौजूद थे. काफी देर तक लोगों ने थाने के बाहर प्रदर्शन करते रहे, जिसके बाद बागबाहरा थाना प्रभारी के उचित कार्रवाई के आश्वासन पर लोगो ने प्रदर्शन ख़त्म किया.
बागबाहरा के वार्ड क्रमांक 14 के नागरिकों ने गली मोहल्ले में अवैध रूप से शराब की बिक्री और शराब की दुकान से खासे परेशान होकर शनिवार को थाने का घेराव कर करने पहुंचे आक्रोशित महिलाओं और बच्चों का कहना था कि, वार्ड में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है और लोग शराब के नशे में धूत होकर गली मोहल्ले में गाली-गलौज करते रहते हैं। वही सड़क से गुजरने वाली महिलाओं पर अभ्रद्र टिप्पणियां करते हैं.
महिलाओं ने बताया कि शाम होते ही शराब दुकान के चलते आसपास ठेले खोमचे (चखना सेंटरों) में शराबियों का मजमा लगा रहता है. आने जाने वाले अभ्रद्रता का शिकार होते हैं. जिसके चलते वार्ड का माहौल पूरी तरह बिगड़ रहा है हालत यह है कि महिलाओं का घर से बाहर निकलना दुभर हो गया है. इसलिए परेशान होकर आज हमने बागबाहरा थाने का घेराव किया.
थाना प्रभारी महेश साहू ने वार्ड के नागरिकों को भरोसा दिलाया कि नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी और अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर भी कड़ी होगी. इसके बाद सभी शांत होकर लौट गए.
बता दें कि, शराब बिक्री में कहीं ना कहीं आबकारी विभाग की बड़ी लापरवाही नजर आ रही है. इसी तरह की शिकायतें सभी विधानसभा से मिलती रहती है. क्योंकि आबकारी विभाग अपनी मॉनिटरिंग सही तरीके नहीं करना, सीसीटीवी और शराब दुकानों से अवैध रूप से शराब की बिक्री के साथ-साथ ही अधिक कीमत पर भी शराब बेचने की शिकायत आम हो गई है.