छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार
अवैध रेत भंडारण पर चला कलेक्टर रायपुर खनिज विभाग का डंडा, समोदा,कुटेला में लगभग 11 लाख अर्थदंड 4710 घन मीटर अवैध रेत जब्त,नोटिस जारी

ग्राम समोदा, कुटेला (कुरूद), में कुल 7 लोगों द्वारा अवैध रेत भंडारण करना पाया गया जिसे जब्त कर सरपंच के सुपुर्द किया गया है!जांच में तहसीलदार आरंग श्री मति सीता शुक्ला,नायब तहसीलदार श्री सिदार & प्रभारी खनिज निरीक्षक श्री रघुनाथ भारद्वाज द्वारा संयुक्त रूप से की गई! अवैध भंडारण वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है,नियमानुसार अर्थदंड जमा कराई जाएगी!
अवैध भंडारण करने वालों में राजेंद्र चंद्राकर,रवि चंद्राकर,रामेश्वर चंद्राकर,गिरीश साहू,गोवर्धन चंद्राकर,लव चंद्राकर,संजय विश्वास & अनिल चंद्राकर शामिल है