बेंगलुरु में RCB को टक्कर देने उतरेगी KKR, यहां देखें मुकाबले से जुड़ी A टू Z डिटेल्स

बेंगलुरु: आईपीएल 2025 एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इस सीजन का 58वां मुकाबला खेला जाएगा। एक बार फिर से फैंस को क्रिकेट का जलवा देखने को मिलेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इस टूर्नामेंट को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। जिसे कल से फिर खेला जाएगा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस मैच में जीत हासिल करके प्लेऑफ में स्थान पक्का करने उतरेगी। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखने उतरेगी। अंक तालिका में आरसीबी की टीम 11 मैचों में 8 जीत के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है। वहीं केकेआर की टीम 12 मैचों में 6 जीत के साथ छठे नंबर पर मौजूद है। ऐसे में कोलकाता किसी भी हाल में जीतना चाहेगी।
बेंगलुरु का पिच रिपोर्ट
चिन्नास्वामी स्टेडियम को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है, यहां की बाउंड्री छोटी है और गेंद अच्छे से बल्ले पर आता है। जिससे बल्लेबाजों को शॉट्स खेलने में आसानी होती है। केकेआर और आरसीबी के बीच हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस ग्राउंड पर बेंगलुरु ने पिछले मैच में 213 रन बनाए थे। वहीं चेन्नई की टीम ने भी 211 रन बना लिए थे। उम्मीद है कि ये मुकाबला भी कुछ उसी तरह का रहेगा।
ऐसा रहेगा मौसम का हाल
शनिवार शाम को बेंगलुरु में तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा। 75% आर्द्रता रहेगी और बारिश की 56% संभावना है, मौसम बादल छाए रहने और भारी आंधी आने की संभावना है। ऐसे में देखना होगा कि कितना ओवर का खेल हो पाता है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच कुल 35 मुकाबले हुए हैं। जिसमें 20 मैच केकेआर ने जीते हैं। वहीं 15 मुकाबले में आरसीबी ने जीत हासिल की है। आरसीबी की टीम इस आंकड़े को सुधारने की कोशिश करेगी। आरसीबी के प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा है कि वो इस आंकड़े को कम करने का सफल रहेगी।
बेंगलुरु और कोलकाता की संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11: विराट कोहली, फिल साल्ट, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, रसिख सलाम/लुंगी एनगिडी, यश दयाल
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे/वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती