भारत के ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान ने शुरू किया ‘बनयान उल मरसूस’, क्या तोड़ पाएगा हिंदुस्तान के मजबूत इरादे

भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय तनाव का माहौल बना हुआ है। 7 मई को की गई एयरस्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान पर भारत पर हमले करने की नापाक कोशिशें कर रहा है। वहीं पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर वैसे ही छका दिया है। इसके बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, अब तो भारत की तरह ही पाकिस्तान ने अपना पिद्दा सा मिशन शुरू किया है। जिसका नाम ऑपरेशन बनयान उल मरसूस दिया गया है। इस नाम को अपने पवित्र ग्रंथ कुरान से लिया जाना बताया जा रहा है। चलिए जानते हैं इसके बारे में…
कुरान से लिया नाम
पाकिस्तान के इस ऑपरेशन बनयान उल मरसूस की बात की जाए तो इसे इस्लाम के पवित्र ग्रंथ कुरान से लिया गया है जिसका अर्थ ‘अटूट दीवार’ है। आसान भाषा में समझें तो, मतलब यह एक ठोस और एकजुट मोर्चा होता है। यहां पर राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा में सेना के एकता, शक्ति और अनुशासन के संदेश को दर्शाता है। अभियान तो शुरू कर दिया लेकिन फर्जी दावे भी पाकिस्तान कर रहा है जिसकी पुष्टि भारत ने नहीं की है। पाकिस्तान का कहना है कि, भारत के पठानकोट, उधमपुर और श्रीनगर बेस को अटैक किया है ऑपरेशन बनयान उल मरसूस के तहत हमला किया लेकिन नाकाम रहा।
आपको बताते चलें कि, पाकिस्तान ने रातभर भारत के 30 से ज़्यादा इलाकों में ड्रोन हमले किए, जिन्हें भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। इस बार पाकिस्तान ने पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाने की नापाक कोशिश की। इसके अलावा पाक की हरकतें यहां भी कम नहीं हुई है और नई दिल्ली, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट और जालंधर समेत 12 से ज़्यादा शहरों पर हमले किए गए। पाकिस्तान इसे लेकर दावे कर रहा है।पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी (पीएए) ने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र सुबह 3.15 बजे से दोपहर 12 बजे तक सभी तरह के हवाई यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.