देश विदेश
शाह आज आएंगे नीमच, यादव भी रहेंगे साथ

नीमच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज और कल मध्यप्रदेश के नीमच के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी उनके साथ रहेंगे।
श्री शाह शाम लगभग सवा छह बजे सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर नीमच आएंगे। यहां वे स्थानीय कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। उनके आगमन पर मुख्यमंत्री डॉ यादव नीमच हेलीपैड पर उनका औपचारिक स्वागत करेंगे। इस दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
कल सुबह श्री शाह सीआरपीएफ ‘राइजिंग डे’ कार्यक्रम के तहत आयोजित परेड में हिस्सा लेंगे और सलामी लेंगे।