
नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 आधी रात को पास करा लिया। अब राज्यसभा की बारी है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू आज दोपहर एक बजे राज्यसभा में बिल पेश करेंगे। यदि राज्यसभा में बिल पास हो गया तो राष्ट्रपति की मुहर के बाद संशोधित नियम कानून में तब्दील हो जाएंगे।
हालांकि, लोकसभा की तरह राज्यसभा में केंद्र सरकार को ज्यादा मुश्किल नहीं होगी। क्योंकि एनडीए में शामिल जेडीयू, टीडीपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी का समर्थन मिलेगा। राज्यसभा में इस समय 236 सांसद हैं, जिस वजह से यहां बहुमत के लिए 119 सांसदों के समर्थन की जरूरत पड़ती है। राज्यसभा में बीजेपी के 98 सांसद हैं।
राज्यसभा का नंबर गेम भी इंट्रेस्टिंग है। यहां न तो सरकार के पास बहुमत है और न ही विपक्ष पास है। हालांकि संख्या बल के हिसाब से देखें तो भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है। वहीं NDA सांसदों को जोड़ने पर बहुमत नहीं मिल पा रहा है। ऐसे मनोनीत सांसद अहम भूमिका निभाएंगे। जो अक्सर सरकार के ही पक्ष में रहते हैं। वर्तमान समय में कुल 236 सांसद ऊपरी सदन में है। ऐसे में बहुमत का आकंड़ा 119 होता है। इसमें बीजेपी का संख्याबल 98 है। गठबंधन के लिहाज से देखें तो एनडीए के सदस्यों की संख्या 115 के करीब है। 6 मनोनीत सदस्यों को भी जोड़ लें तो नंबरगेम में एनडीए 121 तक पहुंच जा रहा है जो विधेयक पारित कराने के लिए काफी हैं।