छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

जशपुर जिले को नई पहचान दिलाने की ऐतिहासिक पहल, तीन प्रमुख पर्यटन सर्किट का लोकार्पण

रायपुर:   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले को नई पहचान दिलाने की ऐतिहासिक पहल की। ​​उन्होंने कुनकुरी के मयाली नेचर कैंप में एडवेंचर जोन का उद्घाटन किया और जिले के लिए तीन प्रमुख पर्यटन सर्किट- आध्यात्मिक और सांस्कृतिक (आध्यात्मिक और विरासत), प्रकृति और वन्य जीवन (प्रकृति और वन्य जीवन) और साहसिक पर्यटन (एडवेंचर) सर्किट का उद्घाटन किया। यह कदम न केवल जशपुर को छत्तीसगढ़ के भीतर एक प्रमुख पर्यटन स्थल बनाएगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए नए अवसरों के द्वार भी खोलेगा। मुख्यमंत्री साय ने स्वयं पोंटून बोट पर सवार होकर मधेश्वर महादेव का विहंगम दृश्य देखा और कहा कि मायाली एडवेंचर जोन अब रोमांच और रोजगार का केंद्र बनेगा। यहां एक्वा साइकिलिंग, कयाकिंग, स्पीड बोट, फ्लोटिंग जेटी, बंपर बोट जैसी साहसिक गतिविधियां शुरू की गई हैं। तीन नए पर्यटन सर्किट की झलक: मुख्यमंत्री साय ने जिन तीन प्रमुख पर्यटन सर्किट का उद्घाटन किया, वे जशपुर की विविधता और विशेषता को दर्शाते हैं।

आध्यात्मिक और हेरिटेज सर्किट कोटेबिरा से शुरू होता है, जो तमता, कैलाश गुफा, मधेश्वर पर्वत, शारदा धाम, ग्वालिन सरना जैसे स्थानों से होकर गुजरता है – यह सर्किट भक्ति, विरासत और आदिवासी परंपराओं की अनमोल झलक पेश करता है। प्राकृतिक और वन्य जीव सर्किट प्रकृति की गोद में शांति की तलाश करने वाले पर्यटकों को आकर्षित करेगा। इसमें मकरभंजा जलप्रपात, बादलखोल अभ्यारण्य, रानीदाह और गुल्लू जलप्रपात से लेकर सारूडीह चाय बागान शामिल हैं – प्राकृतिक विरासत से भरपूर यह सर्किट पर्यावरण प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं होगा। साहसिक पर्यटन सर्किट रोमांच प्रेमियों को आकर्षित करेगा। इसमें दानागरी कैंप साइट, बेलवार जलप्रपात, देसदेखा हिल कैंप, सरना इको एथनिक रिसॉर्ट और क्लाइंबिंग सेक्टर जैसे स्थान शामिल हैं, जो ट्रैकिंग, क्लाइंबिंग और नेचर-कैंपिंग जैसी गतिविधियों के लिए आदर्श स्थान बनेंगे।

आदिवासी युवाओं के लिए पर्वतारोहण अभियान: हिमाचल की ऊंचाइयों से लौटेगा जशपुर का आत्मविश्वास

मुख्यमंत्री साय की पहल पर अब जशपुर के आदिवासी युवाओं को हिमाचल प्रदेश की मियाद घाटी में पर्वतारोहण, रोप क्लाइंबिंग आदि का प्रशिक्षण मिलेगा। प्रशिक्षित युवा वापस लौटकर स्थानीय युवाओं को भी प्रशिक्षण देंगे, जिससे पर्यटन और युवा शक्ति दोनों को मजबूती मिलेगी। अभियान पर गए बच्चों ने मुख्यमंत्री साय से मुलाकात की और कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्हें यह अनूठा अवसर मिला है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सरकार युवाओं को विभिन्न साहसिक खेलों के लिए प्रोत्साहित कर रही है। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ की एक पर्वतारोही बेटी ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराने की इच्छा जताई थी, जिसके लिए तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई। उसने किलिमंजारो को फतह किया। इसी तरह आपको भी कड़ी मेहनत करनी है और प्रदेश का नाम रोशन करना है। जिस पर युवा तेजल भगत ने कहा कि अब हमारी बारी है, हम भी प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने कहा-पर्यटन ने बदल दी जिंदगी

मयाली नेचर कैंप में कार्यरत लक्ष्मी और तुलसी स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि पर्यटन के कारण अब उन्हें नियमित आमदनी हो रही है और बच्चों को भी रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। महिलाओं ने मधेश्वर महादेव की लकड़ी की कलाकृति भेंट कर मुख्यमंत्री का आभार जताया। मुख्यमंत्री साय की यह पहल पर्यटन को महज भ्रमण नहीं बल्कि सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम बना रही है। जशपुर की प्राकृतिक सुंदरता, आध्यात्मिक विरासत और आदिवासी आत्म-विश्वास को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की यह ऐतिहासिक शुरुआत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button