खेल जगतछत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

आज शाम छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और दिल्ली रॉयल्स के मुकाबले से होगा लीग का आगाज

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज से ‘लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग’ का आगाज होने जा रहा है। लीग का पहला मैच आज शाम 7 बजे दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना की अगुवाई वाली छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और शिखर धवन की कप्तानी वाली दिल्ली रॉयल्स टीम के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करना चाहेंगी, ऐसे में जबरदस्त भिड़ंत होने की उम्मीद है। आइए इस मैच और उद्घाटन समारोह से जुड़ी अहम अपडेट्स पर एक नजर डालते हैं।

बता दें कि राजधानी रायपुर में ‘लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग’ का आयोजन 6 फरवरी से 18 फरवरी 2025 तक होगा, जिसमें 7 टीमों के बीच खिताब के लिए भिड़ंत होगी। दिलचस्प बात यह है कि इस लीग के सभी मैच 90 गेंदों (15 ओवर) के होंगे। आज मैच से पहले शाम 5 बजे इस लीग का उद्घाटन समारोह होगा, जिसमें तमन्ना भाटिया, हुमा कुरैशी, आयुष्मान खुराना के साथ गायक विशाल मिश्रा, सोनू निगम और हार्डी संधू जैसे सितारे रायपुर में परफॉर्म करते नजर आएंगे। इसके साथ ही छॉलीवुड के सितारे भी प्रस्तुति देंगे।
छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भी बिखेरेंगे जलवा

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ वॉरियर्स टीम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के अलावा छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भी शामिल हैं। इनमें सीनियर खिलाड़ी विशाल कुशवाहा, अमित मिश्रा, कलीम खान, पंकज राव, जतिन सक्सेना और मनोज सिंह एक साथ खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
कहां बुक करें टिकट?

बता दें कि क्रिकेट मैच देखने के लिए टिकट बुक माय शो से ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं। मैच के लिए टिकट की शुरुआती कीमत ₹100 और अधिकतम ₹1250 रखी गई है।

अपर स्टैंड: ₹100 – ₹150
लोअर स्टैंड: ₹250, ₹500, ₹750
प्लैटिनम सीट: ₹1250

छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और दिल्ली रॉयल्स का स्क्वाड
छत्तीसगढ़ वॉरियर्स

सिद्धार्थ कौल, शेल्डन जैक्सन, पवन नेगी, केवोन कूपर, सुरेश रैना (कप्तान), विशाल कुशवाहा, मार्टिन गुप्टिल, अभिषेक सकुजा, अंबाती रायडू, अमित वर्मा, गुरकीरत सिंह मान, अमित मिश्रा, ऋषि धवन, कलीम खान, उन्मुक्त चंद, मनोज सिंह, अभिमन्यु मिथुन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम
दिल्ली रॉयल्स

शिखर धवन (कप्तान), लेंडल सिमंस, दनुष्का गुनाथिलका, एंजेलो परेरा, सहार्द लुंबा, बिपुल शर्मा, लखविंदर सिंह, राजविंदर सिंह, रयाद एमरिट, रॉस टेलर, जेरोम टेलर, सुमित नरवाल, परविंदर अवाना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button