छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचारमध्य प्रदेश

कलेक्टर ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाली माहिला खिलाडियों को किया सम्मानित

बेमेतरा . बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम पर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाडियों का कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सम्मानित व पुरस्कृत किया। उनकी उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की और कहा कि ये खिलाड़ी न केवल अपने परिवार और विद्यालय बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। कार्यक्रम ग्राम कुसमी के शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला आयोजित हुआ। मौके पर वॉलीबाल खेल खेला गया।

कार्यक्रम का आयोजन जिला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एडीएम प्रकाश भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे सहित अन्य अधिकारी,खेल प्रेमी सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे। महिला बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी चन्द्रवेश सिंह सिसोदिया ने अतिथियों का स्वागत किया। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम पर खेलकूद प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर एडीएम प्रकाश भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे सहित अन्य अधिकारी,खेल प्रेमी सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे। महिला बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी चन्द्रवेश सिंह सिसोदिया ने अतिथियों का स्वागत किया । कलेक्टर शर्मा ने कहा, “आपकी मेहनत और समर्पण से हमें प्रेरणा मिलती है। आप सभी ने यह सिद्ध कर दिया है कि लगन और अनुशासन के साथ कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। आप सभी को मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई! आगे भी इसी तरह मेहनत करते रहें और देश का नाम रोशन करें।” कलेक्टर ने कहा की सफलता के लिए जितने बच्चे है मुझे लगता है सब लोग समझदार बच्चे हैं जीवन में सफलता ऐसे नहीं मिलती।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से महिला खिलाड़ियों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी उन्होंने कहा कि सफलता के लिए हमें त्याग करना पड़ता त्याग वह किसी भी चीज का हो सकता है और जब तक आप यह बात नहीं समझेंगे तब तक जीवन कठिन है लेकिन जिस दिन आपने समझ लिया कि हां मुझे सफल होना है और सफल होने के लिए जो त्याग जो करना है जीवन में उसके लिए मैं तैयार हूं । उसे दिन आपको संसार की कोई शक्ति नहीं रोक सकती मेरा आप सब बालिकाओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं आप सबके लिए और मैं चाहूंगा कि आप सब जिले का अपने परिवार का और अपना स्वयं का नाम रोशन करें और आप सबको बहुत-बहुत धन्यवाद |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button