खेल जगत

ऑरेंज कैप में विराट कोहली का जलवा, पर्पल कैप की रेस में शामिल टॉप-5 में सभी भारतीय

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 51 रनों की पारी खेलने के बाद विराट कोहली ने ऑरेंज कैप की रेस में अपनी बढ़त को मजबूत कर लिया है। किंग कोहली 9 मैचों में 430 रनों के साथ इस सूची के टॉप पर हैं। वह आईपीएल 2024 में 400 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। विराट के बल्ले से यह रन 61.43 की औसत और 145.76 के स्ट्राइक रेट के साथ निकले हैं। वहीं टॉप-5 बल्लेबाजों की इस सूची में शामिल अन्य बल्लेबाजों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है।

ऋतुराज गायकवाड़ 349 रनों के साथ दूसरे, ऋषभ पंत 342 रनों के साथ तीसरे, साई सुदर्शन 334 रनों के साथ चौथे और ट्रेविस हेड 325 रनों के साथ 5वें पायदान पर हैं।
आरसीबी के खिलाफ 13 गेंदों पर 31 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा ने जरूर ऊपर की ओर कदम बढ़ाए हैं। वह 288 रनों के साथ 12वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

प्लेयर मैच रन औसत स्ट्राइक रेट
विराट कोहली 9 430 61.43 145.76
रुतुराज गायकवाड़ 8 349 58.17 142.45
ऋषभ पंत 9 342 48.86 161.32
साई सुदर्शन 9 334 37.11 128.96
ट्रेविस हेड 7 325 46.43 212.42

वहीं बात पर्पल कैप की करें तो इस साल पहली बार टॉप-5 गेंदबाजों में सभी भारतीय शामिल हैं। जसप्रीत बुमराह 13 विकेट के साथ इस सूची के टॉप पर हैं। वहीं युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल भी इतने ही विकेट के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं। इनके अलावा कुलदीप यादव और टी नटराजन 12-12 विकेट के साथ क्रमश: चौथे और पांचवे पायदान पर हैं।

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने इस मैच में एक विकेट लिया था, वह 10 विकेट के साथ इस सूची में 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

प्लेयर मैच विकेट औसत
जसप्रीत बुमराह 8 13 15.69
युजवेंद्र चहल 8 13 20.38
हर्षल पटेल 8 13 21.38
कुलदीप यादव 6 12 15.08
टी नटराजन 6 12 17.42

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button