लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने झोंकी ताकत प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन का डोर टू डोर जनसंपर्क कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश प्रवक्ता चाँद अहमद ने बताया कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीट जिताने को अल्पसंख्यक विभाग ने पूरी ताकत लगा दी है ।
चाँद अहमद ने आगे बताया की छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन ने बस्तर लोकसभा चुनाव के बाद कांकेर लोकसभा प्रत्याशी बिरेश ठाकुर को जिताने के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क किया और कांकेर लोकसभा की जनता को कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में आम जनता को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया ।
प्रदेश प्रवक्ता चाँद अहमद ने और बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन ने कांकेर लोकसभा की जनता से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी बिरेश ठाकुर के पक्ष में मतदान करने की अपील की । डोर टू डोर जनसंपर्क कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन के साथ वरिष्ट कांग्रेसी प्रदेश सचिव सगीर कुरैशी , पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर,वरिष्ठ कांग्रेसी अरुण अग्निहोत्री,पूर्व पार्षद जितेंद्र रजक, पार्षद अनिल उसेंडी,नवीन जिंदल, मो. वसीम,मो. इमरान, हासम मेमन, आदि अल्पसंख्यक विभाग के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।